नई दिल्ली/भुवनेश्वर: कोरोना के चलते जारी लॉकडाउन के बीच मजदूरों की मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद काफी चर्चाओं में रहे, वहीं अब उड़िया इंडस्ट्री के एक्टर सब्यसाची भी कुछ सोनू सूद जैसा ही काम अंजाम देते नजर आ रहे हैं, फिल्मों में विलेन का रोल निभाने वाले कई एक्टर रियल लाइफ में रियल हीरो का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं, जहां एक तरफ सोनू सूद लगातार मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में मदद करते नजर आ रहे हैं, वहीं अब ओडिशा के एक्टर सब्यसाची भी प्रवासियों को अपने घर पहुंचाने में मदद कर रहे हैं,
अभिनेता सब्यसाची केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में फंसे ओडिशा के सैकड़ों प्रवासियों को अपने घर पहुंचाने में मदद कर रहे हैं, सब्यसाची ने सबसे पहले राजस्थान में पढ़ रहे ओडिशा के छात्रों को वापस बुलाने में मदद की, बाद में उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर प्रवासी मजदूरों को वापस बुलाया, सब्यसाची ने ट्रैन, बस के अलावा फ्लाइट के जरिए लोगों को घर पहुंचाने में मदद की है, हिंद न्यूज से बातचीत करते हुए सब्यसाची ने कहा है कि ये उनका फर्ज है और वो आगे भी लोगों को ऐसे ही मदद करते रहेंगे, बता दें कि लोग उन्हें ओडिशा का सोनू सूद कहकर पुकार रहे हैं
No Comments: