नई दिल्ली : महाराष्ट्र में सपा विधायक अबू आजमी ने कहा है कि देश में सामाजिक बुराईयां महिलाओं के पर्दा न करने और लिव-इन रिलेशनशिप में रहने से बढ़ रही हैं, आजमी के इस बयान की अब चौतरफा आलोचना हो रही है.

अबू आजमी ने कहा ने लड़कियां और महिलाएं लिव-इन रिलेशन के नाम पर एक दो साल साथ रहती हैं और फिर पुरुषों पर बलात्कार जैसे गंभीर आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाती हैं.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

अबू आजमी ने कहा कि महिलाओं के इन झूठे आरोपों की वजह से एक व्यक्ति की जिंदगी बर्बाद हो जाती है, इसलिए यह कानून ही गलत है, उन्होंने कहा देश में पश्चिमी सभ्यता की हवा चल रही है, जिसमें सब बह रहे हैं, ऐसी चीजों पर तुरंत रोक लगाने की जरूरत है.

बता दें कि इससे पहले अबू आजमी तब विवादों में आए थे, जब पिछले साल कोरोना प्रकोप के बीच लागू लॉकडाउन के दौरान वह मुंबई के नागपाड़ा इलाके में दर्जनों प्रवासी श्रमिकों को लेकर सड़क पर उतर आए थे.

इस दौरान उनपर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगे, उस दौरान अबू आजमी पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शालिनी शर्मा से अभद्रता करने के आऱोप लगे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here