Header advertisement

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी सपा ने गठित की सपा मजदूर सभा की जिला कार्यकारिणी

शमशाद रज़ा अंसारी

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी करते हुये समाजवादी पार्टी ने मजदूर सभा की जिला कार्यकारिणी गठित कर दी है। बुधवार को गोविंदपुरम के इम्पीरियल फार्म हॉउस में प्रेसवार्ता आयोजित कर सपा ने कार्यकारिणी की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर सपा के जिलाध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सपा जिलाध्यक्ष राशिद मलिक ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये बताया कि पार्टी ने आगामी चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी के तहत विभिन्न प्रकोष्ठों का लगातार गठन किया जा रहा है। इसी क्रम में समाजवादी मजदूर सभा की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। राशिद मलिक ने कहा कि मजदूर सभा समाजवादी पार्टी की मजबूत सभा है। मुझे उम्मीद ही नही बल्कि पूरा भरोसा है कि मजदूर सभा आगामी विधानसभा चुनाव में पाँचों विधानसभा सीटों को जिताने में अहम भूमिका निभाएगी।

सपा महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने कहा कि लॉक डाउन का सर्वाधिक नुकसान मजदूर वर्ग को हुआ है। लॉक डाउन के बाद से फैक्ट्रियों एवं व्यवसायिक संस्थानों में मजदूरों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इन हालात में मजदूर सभा की ज़िम्मेदारी बनती है कि वह मजदूरों की समस्याओं का हल निकालने के लिए संघर्ष करे।

मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष मोहम्मद असलम कुरैशी ने कहा कि घोषित की कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मेहनती हैं। मुझे आशा है कि यह सभी जिले में पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए जी तोड़ प्रयास करेंगे।

सपा मजदूर सभा की जिला कार्यकारिणी में ठाकुर संदीप राजावत को महासचिव, मोहम्मद शाहिद, गौरव मेहरोलिया, सोनू कजारिया, नीरज चौधरी, प्रवीन पंडित, हरीश चन्द यादव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। सोनिया चौधरी, शोएब कुरैशी, आकाश चौधरी को जिला सचिव। अरशद सैफ़ी(भोलू), सोनू पंजाबी, सोनू कुरैशी, राजीव यादव, अनूप चतुर्वेदी, संजय कश्यप गौरव पंडित, डॉ चौधरी नदीम भाटी,अब्दुल रहमान,योगेन्द्र त्यागी,विष्णु यादव, इजहार ख़ान, आसिफ खान, जयवीर सिंह, रियाजुद्दीन, वसीम, मोहम्मद अलीम, अनस कुरैशी को सचिव बनाया गया है। माजिद मलिक, आरिफ खान, अजय कुमार, सन्तोष दूबे, जयवीर सिंह चौधरी,रोहित आर्य, सलमानी, गजेन्द्र यादव, कुलदीप चौधरी, मोहित तोमर, रवि तोमर, आसिफ खान, रूद्र त्यागी, इब्राहिम अब्बासी,शादाब चौधरी, आलम कुरैशी, कुशल यादव, प्रमोद गुर्जर को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।

इस अवसर पर पूर्व मेयर प्रत्याशी अभिषेक गर्ग, सन्तोष यादव, हरीश चौधरी, मनमोहन गामा, आशु अब्बासी, अलाउद्दीन अब्बासी, महिला सभा कमलेश चौधरी, जिलाध्यक्ष सोनिया सेन, नगर अध्यक्ष मोदीनगर हाजी जावेद कुरैशी, विधानसभा अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड गाजियाबाद फुरकान कुरेशी, जिला सचिव समाजवादी पार्टी गाजियाबाद अवनीश यादव,  महासचिव महानगर मजदूर सभा याकूब मलिक,  नेता समाजवादी पार्टी आदि उपस्थित रहे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *