Header advertisement

बोले सुखबीर सिंह बादल- ‘देश में BJP है असली टुकड़े-टुकड़े गैंग, पंजाबी हिंदुओं को किसानों के खिलाफ भड़का रही

नई दिल्ली : शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि BJP देश में असली टुकड़े-टुकड़े गैंग है, साथ ही बादल ने किसान आंदोलन के दौरान देश को तोड़ने का भी आरोप लगाया.

बादल ने कहा कि BJP ने राष्ट्रीय एकता को टुकड़ों में तोड़ दिया है, बेशर्मी से मुसलमानों के खिलाफ हिंदुओं को उकसाया है.

अब अपने सिख भाइयों के खिलाफ ऐसा कर रही है, BJP देशभक्ति वाले पंजाब को सांप्रदायिक आग में धकेल रही है.

बादल ने आंदोलन में खालिस्तानियों की मौजूदगी की अफवाहों को लेकर आक्रामक रुख दिखाया था, उन्होंने कहा था कि इस आंदोलन में कई बूढ़ी महिलाएं भी शामिल हैं.

क्या वो खालिस्तानी लगती हैं? यह देश के किसानों को संबोधित करने का कोई तरीका है? यह किसानों का अपमान है.

बादल ने कहा था कि उनकी हिम्मत कैसे हुई हमारे किसानों को देशद्रोही कहने की? बीजेपी या किसी और को, किसानों को देशद्रोही कहने का हक किसने दिया?

किसानों ने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया और आप इन्हें देशद्रोही कह रहे हैं? जो इन्हें देशद्रोही कह रहे हैं, वो खुद देशद्रोही हैं,

बता दें कि बादल परिवार की ओर से कृषि कानूनों का विरोध किया जा रहा है, हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था और केंद्र के नए कानूनों को किसानों के साथ बड़ा धोखा बताया था.

सिर्फ इतना ही नहीं सुखबीर बादल ने अकाली दल के NDA से अलग होने का ऐलान करते हुए पंजाब के चुनावों में अकेला लड़ने की बात कही थी.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *