Header advertisement

स्वरा भास्कर उन्नाव की घटना बोलीं- ‘और क्या होना बाकी है यूपी’

नई दिल्ली : यूपी के उन्नाव के बबुरहा गांव के बाहर बुधवार को दलित बिरादरी की तीन युवतियां बेसुध मिली, अस्पताल ले जाने पर उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने यहां बताया कि बबुरहा गांव में एक ही परिवार की तीन लड़कियां अपराह्न करीब तीन बजे जानवरों के लिए चारा लेने घर से निकली थीं.

देर शाम तक वापस ना आने पर परिजनों ने उनकी तलाश की तो वे तीनों गांव के बाहर खेत में मिली और वे एक दुपट्टे से बंधी हुई थी, इस घटना को लेकर स्वरा भास्कर ने यूपी योगी सरकार पर निशाना साधा है.

स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा: “और क्या होना बाकी है???? उत्तर प्रदेश में और क्या होना है कि अजय बिष्ट की सरकार का इस्तीफा मांगा जा सके, और राष्ट्रपति शासन लागू हो?

 #SackAjayBisht #Unnao #Save_Unnao_Ki_Beti,” स्वरा भास्कर ने इस तरह उत्तर प्रदेश के उन्नाव की इस घटना पर गुस्सा जताया है और साथ ही यूपी सरकार पर भी निशाना साधा है, स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर यूजर्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं.

उन्नाव की घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों लड़कियों को पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अन्य लड़की को गंभीर हालत में उन्नाव जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर रेफर कर दिया गया.

आनंद कुलकर्णी ने बताया कि डॉक्टरों के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह मामला जहर खाने का लग रहा है, मौके पर झाग मिलने की भी जानकारी मिली है, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लेकर जांच की जा रही है, जल्द ही मामला स्पष्ट हो जाएगा.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *