नई दिल्ली: तमिलनाडु के नेवेली लिग्नाइट प्लांट में एक बॉयलर में विस्फोट हुआ है, विस्फोट में कम से कम 5 लोगों की मौत हुई है जबकि 17 लोग घायल हैं, घायलों को नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन के अस्पताल ले जाया गया है, विस्फोट के बाद एनएलसी की अग्निशमन टीमें बचाव अभियान में जुट गई हैं, हालात का जायजा लेने के लिए कुड्डालोर जिला प्रशासन का एक बचाव दल भी मौक़े पर पहुंच गया है, धमाका किस वजह से हुआ, इसका अभी पता नहीं चल पाया है,
थर्मल पावर स्टेशन- II की पांचवीं यूनिट में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब मजदूर काम शुरू करने वाले थे, 7 मई को भी तमिलनाडु में ऐसा ही विस्फोट हुआ था और इसमें पांच लोग मारे गए थे, जून में गुजरात के भड़ौच स्थित एक रासायनिक कारखाने में ज़बरदस्त विस्फोट हुआ था, इसमें कम से कम 5 कर्मचारियों की मौत हो गई थी और लगभग 50 लोग बुरी तरह घायल हुए थे