नई दिल्ली : मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज एमसीडी की 5 सीटों पर हुए उपचुनाव में धमाकेदार जीत पर कहा कि दिल्ली की जनता ने एमसीडी उपचुनाव में 5 में से 4 सीटें देकर बता दिया कि वह आम आदमी पार्टी सरकार के काम से बहुत खुश है।
दिल्ली की जनता ने 2015 विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 और 2020 में 70 में से 62 सीटें दीं और अब एमसीडी उपचुनाव में 5 में से 4 सीटें देकर जनता कह रही है कि जैसे काम कर रहे हैं, वैसे ही करते रहें।
केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी में भाजपा के 15 साल के काम से जनता बहुत नाराज है और इसीलिए जनता ने भाजपा को जीरो पर ला दिया है। दिल्ली की जनता ने बता दिया कि डिप्टी सीएम के घर और जल बोर्ड के कार्यालय में तोड़तोड़ करने के लिए उसने वोट नहीं दिए थे, बल्कि काम करने के लिए दिए थे।
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश की जनता कह रही है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी समेत अन्य क्षेत्रों में बहुत काम किया है।
सीएम ने एक ट्वीट कर दिल्ली की जनता को बधाई देते हुए कहा दिल्ली के लोगों ने एक बार फिर से काम के नाम पर वोट दिया, एमसीडी में 15 साल के भाजपा के कुशासन से जनता परेशान हो चुकी है और लोग अब एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने को बेताब हैं।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज एमसीडी की 5 सीटों पर हुए उपचुनाव में धमाकेदार जीत पर पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई दी। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी की पांच सीटों पर जो उपचुनाव हुए थे, उसके आज नतीजे आए हैं।
दिल्ली की जनता ने 5 में से 4 सीटें आम आदमी पार्टी को और जीरो सीटें भारतीय जनता पार्टी को दी हैं। इसके लिए मैं दिल्ली की जनता को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं। साथ ही आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को भी बहुत-बहुत बधाई देता हूं, जिन लोगों ने खूब मेहनत की थी।
उन्होंने कहा कि यह जो नतीजे हैं, यह दिखाते हैं कि एक बार फिर से दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली की सरकार जो काम कर रही है, उस काम पर अपना भरोसा जताया है। हम अच्छा काम कर रहे हैं, इस पर दिल्ली की जनता ने मुहर लगाई है।
यह दिखाता है कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के काम से बहुत ज्यादा खुश है। 2015 के चुनाव में हमें 70 में से 67 सीटें मिली थी। 5 साल के बाद 2020 के चुनाव में हमें 70 में से 62 सीटें मिली थी।
जिसने दिखाया कि जनता हमारे काम से खुश है और अब 6 साल के बाद आज जब दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव हुए, तो आज 5 में से 4 सीट देकर दिल्ली की जनता ने बता दिया कि ‘आप’ जैसे काम कर रहे हो, वैसे ही काम करते रहो। साथ ही, जो जीरो सीट भारतीय जनता पार्टी की आई है, वो यह दिखाती है कि एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी के 6 साल के काम से दिल्ली की जनता बहुत खुश है,
वहीं दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी के एमसीडी में 15 साल के काम से दिल्ली की जनता बहुत नाराज है। दिल्ली की जनता इतनी नाराज है कि उनको जीरो पर ला दिया।
केजरीवाल ने कहा कि चारों तरफ दिल्ली के अंदर भाजपा शासित एमसीडी ने गंदगी फैला रखी है। सब लोग कहते हैं कि एमसीडी का फूल फार्म मोस्ट करप्ट डिपार्टमेंट है। भाजपा शासित एमसीडी में बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार है।
जनता इस तरह का भ्रष्टाचार नहीं चाहती है। जनता चाहती है कि जैसा दिल्ली सरकार अच्छा काम कर रही है, वैसा ही अच्छा काम अब एमसीडी में भी हो। भाजपा वाले दिल्ली में चारों तरफ यह होर्डिंग्स लगाए कि केजरीवाल जी, मुख्यमंत्री जी 13 हजार करोड़ रुपए दो। जो पिछले दिए थे, वह तो खा लिए, हमें और दो।
वह जनता ने कहा, अब मत देना। भाजपा ने जितने भी होर्डिंग्स लगाए थे, वो जनता को पसंद नहीं आए। आज का परिणाम उसी का नतीजा है। जनता सब देख रही है कि ये 24 घंटे सिर्फ पैसा-पैसा मांगते रहते हैं। दिल्ली सरकार का जितना पैसा संविधान के अनुसार बनता था, वो सारा पैसा दे दिया। दिल्ली की जनता समझ गई कि केजरीवाल सरकार को जितना पैसा देना था, वह तो दे दिया।
वो सारा पैसा लूटपाट करने के बाद कहते हैं कि और पैसा दो। जनता को यह बात पसंद नहीं आई। जनता को यह भी पसंद नहीं आया कि इनके पास हर महीने के तनख्वाह देने के लिए भी पैसा नहीं होते हैं। ये तनख्वाह के लिए भी रोते रहते हैं, जनता को यह भी पसंद नहीं आया। आज अगर मैं मुख्यमंत्री हूं, हमें केंद्र सरकार से कोई मदद नहीं मिलती है।
अगर मैं रोना शुरु कर दूं कि मुझे टीचर को तनख्वाह देने के लिए पैसे नहीं है, तो मैं छोड़ दूंगा। हमने कभी ऐसा नहीं किया। एक तरफ हम केंद्र सरकार से पैसे नहीं मांगते हैं और दूसरी तरफ हम अपने सारे कर्मचारियों को तनख्वाह भी देते हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो सरकार अपने सफाई कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं दे सकती, उसको उसको तो 1 दिन भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है, आम जनता यह कह रही है। जनता यह कहना चाह रही है कि हमें ऐसी सरकार नहीं चाहिए, जिसके पास तनख्वाह देने के पैसे नहीं है।
पिछले 15 सालों में दिल्ली की जनता ने एमसीडी में क्या देखा। आज मुझसे कोई पूछे कि दिल्ली सरकार ने क्या काम किया? बल्कि दिल्ली की यह जनता से पूछे कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने क्या काम किया।
दिल्ली की जनता को छोड़ो, पूरे देश में कहीं जाकर जनता से कोई पूछे, गोवा में चले जाओ, पंजाब चले जाओ, उत्तर प्रदेश में चले जाओ, कहीं पर भी चले जाओ और पूछा कि दिल्ली में केजरीवाल ने क्या काम किया? पूरे देश की जनता कह रही है कि केजरीवाल सरकार ने बहुत काम किया है।
केजरीवाल सरकार ने अस्पताल ठीक कर दिए, बिजली फ्री कर दी, पानी ठीक कर दिया, सड़कें बनवा दी। यह सारे देश की जनता कह रही है। वहीं, जनता से पूछो कि 15 साल में नगर निगम में बीजेपी ने क्या किया? तो ये बीजेपी वाले एक काम भी नहीं गिना सकते हैं।
उन्होंने सिर्फ चोरी की, भ्रष्टाचार किया, दिल्ली में कूड़ा फैलाया, गंदगी फैलाई। यह जनता को पसंद नहीं है। जनता अब एमसीडी के अंदर बदलाव चाहती है। जनता चाहती है कि जैसा काम दिल्ली सरकार कर रही है, वैसा काम अब एमसीडी में भी होना चाहिए।
यह जो इन्होंने हिंसा की राजनीति की, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर में घुसकर जिस तरह से तोड़फोड़ की, यह जनता देखती है। जनता कहती है कि काम करो, तुम्हें काम करने के लिए वोट दिए थे। डिप्टी सीएम के घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के लिए वोट नहीं दिए थे।
जल बोर्ड के अंदर घुस कर उन्होंने तोड़फोड़ की, यह जनता चुपचाप देख रही है। जब बटन दबाने का समय आता है, उस समय जनता अपना जवाब देती है। जनता को इस तरह की राजनीति पसंद नहीं है। जनता कह रही है कि काम करने के लिए वोट दिया था।
हमने जल बोर्ड में तोड़फोड़ करने के लिए वोट नहीं दिया। जनता को इस किस्म की राजनीति पसंद नहीं है। मैं समझता हूं कि आज जो नतीजे आए हैं, शायद यह आगाज है कि अगले साल जब एमसीडी का चुनाव होगा, उसमें भी किस तरह के नतीजे आने वाले हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हमारे जो चार लोग जीते हैं, उन्हें मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं और मैं उनके लिए मैं यही कहना चाहता हूं कि जो भरोसा आज दिल्ली की जनता ने आप चारों पर किया है, उस भरोसे को आप मत तोड़ देना। एक पार्षद को चाहिए कि वो सुबह उठ कर अपने क्षेत्र में एक चक्कर लगाए।
सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखे। मैं सभी उन चारों से यही कहना चाहता हूं कि सभी लोग ईमानदारी से काम करें और अच्छा काम करें। हमारे सभी पार्षद अगर अच्छा काम करेंगे, तो अगले एमसीडी चुनाव में दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी को पूरा मौका देगी।
हमने शिक्षा अच्छी की, स्वास्थ्य अच्छा किया, बिजली अच्छी की, पानी अच्छा किया। सड़कें अच्छी कर दी और अब एक सफाई रह गई है। दिल्ली में गंदगी देख कर हमें बहुत दुख होता है। मैं इंतजार कर रहा हूं कि जब एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, तब हम दिल्ली को चमका देंगे।