नई दिल्ली: भारत–चीन के बीच सीमा विवाद में कल लद्दाख में चीनी सेना के साथ-साथ भारतीय सेना भी पीछे हटी, इसी मुद्दे पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है, तंज कशते हुई कहा कि मोदी के 2013 में दिए गए बयान को उठाया है और उस समय उन्ही की कही गई बात को उद्धृत करते हुए पूछा है कि भारतीय सेना अपने ही इलाक़े से क्यों पीछे हट रही है, प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर पूछा है, ‘क्या आपको अपने शब्द याद हैं? क्या आपके शब्द के मायने हैं? क्या आप बताएंगे कि भारतीय सैनिक अपने ही इलाक़े से पीछे क्यों हट रहे हैं?’

मोदी ने मई 2014 में ट्वीट किया था, ‘चीन अपनी सेना वापस बुला रही है, पर मुझे आश्चर्य है कि भारतीय सेना भारतीय इलाक़े से ही पीछे क्यों हट रही है?’ मोदी ने ये सवाल 2013 में उठाए थे जिस समय वह गुजरात के सीएम थे, उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और मनमोहन पीएम थे, बीजेपी विपक्ष में थी, बता दें कि 15 अप्रैल 2013 को पीपल्स लिबरेशन आर्मी भारतीय सीमा के अंदर घुस आई थी, चीनी सैनिक गलवान घाटी के दौलत बेग ओल्डी के पास राकी नाला तक पहुँच गए थे और वहाँ टेन्ट लगा लिया था, भारतीय सेना भी वहाँ पहुँची और मोर्चेबंदी कर ली, चीनी सेना 5 मई को राकी नाला से पीछे हटी और अपने इलाक़े में लौट गई,

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

इस साल चीनी सेना अप्रैल में भारतीय इलाक़े में काफी अंदर तक घुस आई, गलवान घाटी में श्योक-गलवान संगम के पास भारतीय सेना के साथ उसकी झड़प हुई जिसमें दोनों पक्षों के सैनिक हताहत हुए, लंबी बातचीत के बाद इस सोमवार को चीनी और भारतीय सैनिकों ने गलवान घाटी का पैट्रोलिंग प्वाइंट 14 खाली कर दिया, दोनों सेनाएं हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा भी खाली करने पर राज़ी हो गई हैं, 2013 और 2020 में अंतर यह है कि कांग्रेस और बीजेपी की भूमिकाएं बदल गई हैं, इस बार बीजेपी की सरकार है, मोदी पीएम हैं और कांग्रेस विपक्ष में है, उस समय कांग्रेस की सरकार थी, बीजेपी विपक्ष में थी,

शशि थरूर ने तंज करते हुए कहा है कि वह ‘मोदी जी के साथ हैं, पीएम को इस सवाल का जवाब ज़रूर देना चाहिए,’ बता दें कि हर बात पर बेहद आक्रामक रवैया अपनाने और तीखे अंदाज में विपक्ष पर हमला करने वाले बीजेपी प्रवक्ता इस मुद्दे पर चुप हैं, वे दोनों सेनाओं की वापसी के मुद्दे पर रहस्यमय चुप्पी साधे हुए हैं, बीजेपी से पूछा जा रहा है कि भारतीय सेना अपनी ही सरज़मीं से क्यों पीछे हट रही है? उनसे यह भी पूछा जा रहा है कि जब चीनी सैनिक भारतीय सरज़मीं पर थे ही नहीं, तो वे कहाँ से और क्यों लौट रहे हैं?

याद दिला दें कि चीनी घुसपैठ पर हुई सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने ज़ोर देकर कहा था, ‘भारतीय सीमा में न तो कोई घुसा है, न ही घुस कर बैठा हुआ है,’ कांग्रेस ने उस समय भी इसका विरोध किया था और कई तरह के सवाल उठाए थे, बीजेपी ने किसी सवाल का जवाब देने के बजाय ध्यान हटाने की रणनीति अपनाई और उल्टे कांग्रेस और राहुल गांधी पर ही सवाल दागे, मसलन, कांग्रेस ने कहा कि राहुल सुरक्षा पर बनी समिति की बैठक में भाग नहीं लेते पर सवाल पूछ कर देश का मनबोल गिराते हैं,

बीजेपी ने इसी रणनीति के तहत राजीव गांधी फ़ाउंडेशन पर चीन से पैसे लेकर उसके पक्ष में व्यापार नीति बनाने और इस तरह बीजिंग से घूस लेकर उसे फ़ायदा पहुँचाने वाले फ़ैसले लेने के आरोप लगाए,पर अब मोदी के 7 साल पुराने ट्वीट का जवाब बीजेपी के पास नहीं है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here