Header advertisement

कोरोना पर WHO के प्रमुख का बड़ा बयान, कहा- ‘स्थिति बदतर हो रही है, छह हफ्तों में दोगुना हुए मामले’

नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि कोरोना महामारी ज्यादा बदतर हो रही है, गौरतलब है कि संक्रमण के मामले दुनिया भर में 1 करोड़ 25 लाख से ज्यादा हो गए हैं, जबकि मौत के आंकड़े करीब 5 लाख 59 हजार दर्ज किए गए हैं,


संगठन प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसुस ने कहा, “कोरोना काबू में नहीं आ रहा है”, टेड्रोस जिनेवा में कोरोना महामारी मूल्यांकन पर ब्रीफिंग कर रहे थे, उन्होंने खुलासा किया कि दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले छह हफ्तों में दोगुना हो गए हैं, उन्होंने अपनी संस्था का बचाव करते हुए कहा, “श्वसन संबंधी महामारी की आशंका जताई गई थी, मगर तमाम चेतावनियों के बावजूद दुनिया तैयार नहीं थी, हमारा तंत्र तैयार नहीं था, हमारे समुदाय तैयार नहीं थे और हमारा स्पलाई चेन टूट गया,

चिंता की बात ये है कि अफ्रीका शुरू के पहले छह महीनों से संकट से अछूता था मगर अब वहां भी संक्रमण के मामले बढ़ तेजी से बढ़ रहे हैं,” उन्होंने आह्वान किया कि यही सही वक्त जब हम ईमानदारी से विचार करें, संगठन प्रमुख ने अमेरिका, ब्राजील और भारत में महामारी के विस्फोट रूप लेने पर भी चिंता जताई, उन्होंने कहा कि जिन मुल्कों ने महामारी को रोकने में सफलता पाई है उन्होंने बुनियादी जन स्वास्थ्य उपाय अपनाकर ही संक्रमण को काबू कर पाए हैं, बड़े पैमाने पर कोविड-19 की टेस्टिंग, आक्रमक तरीके से कंटैक्ट ट्रेसिंग और संक्रमित लोगों को आइसोलेट कर कोरोना की रफ्तार को धीमा किया गया

ट्रेडस ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ दुनिया के नेताओं से एकजुट होने की अपील की, उन्होंने आह्वान किया कि महामारी के प्रति गंभीरता को राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय राजनीति से अलग रखना चाहिए, उन्होंने कहा कि बिना एकजुटता के साझा दुश्मन से लड़ना मुश्किल है जबकि दुश्मन लोगों की अंधाधुंध जान ले रहा है, उन्होंने सवाल उठाया कि क्या हम अपने साझा दुश्मन की पहचान में अंतर नहीं कर सकते? क्या हम ये नहीं समझ सकते कि हमारे बीच विभाजन और दरार कोरोना वायरस के लिए मुफीद है?

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *