नई दिल्ली : जेईई मेन परीक्षा के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है, इस साल परीक्षा पैटर्न को लेकर कई बदलाव किए गए हैं जिन्हें छात्रों के लिए जान लेना काफी जरूरी है, हम आपको बताते हैं कि इस बार क्या बदलाव किए गए हैं.
अभी तक परीक्षा साल में सिर्फ दो बार होती थी लेकिन कोविड-19 के कारण इस साल परीक्षा दो बार के बजाय चार बार आयोजित की जाएगी.
पहले परीक्षा जनवरी और अप्रैल में आयोजित की जाती थी लेकिन अब यह परीक्षा फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित की जाएगी,
इस बार जेईई मेन परीक्षा को क्षेत्रीय भाषा में आयोजित किया जाएगा, इस साल परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू के अलावा 8 अन्य भाषाओं- असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तमिल और तेलगु में भी लिया जाएगा.
हालांकि, क्षेत्रीय भाषाओं की इजाजत सिर्फ संबंधित राज्य में ही होगी, जबकि हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू की इजाज़त भारत के सभी सेंटर्स पर होगी,
कोविड-19 के कारण तमाम बोर्ड्स ने अपने सिलेबस को कम कर दिया है, इस बात को ध्यान में रखते हुए एनटीए ने जेईई मेन के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है, हालांकि, फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स सारे विषयों में छात्रों को 25-25 सवालों को अटेंप्ट करना होगा,