नई दिल्ली : राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर महंगाई के मुद्दे पर निशाना साधा है, राहुल ने शनिवार ट्वीट कर दावा किया इस सरकार ने बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी बढ़ाई है.

राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा इस सरकार ने क्या बढ़ाया? बेरोज़गारी, महँगाई, ग़रीबी, और सिर्फ़ मित्रों की कमाई, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार के लिए असम पहुंचे राहुल ने यह ट्वीट मोदी की एक रैली से पहले किया.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक समाचार पत्र की कतरन भी साझा की है, इसमें दावा किया है कि एक तिहाई लोग मध्यम आय वर्ग से नीचे चले गए, इसके अनुसार कोरोना संक्रमण काल के पहले 9,9, करोड़ लोग मध्य वर्ग आय का हिस्सा थे.

जिनकी संख्या घटकर 6,6 करोड़ ही रह गई है, वहीं साल 2011 से साल 2019 के दौरान 5,7 करोड़ लोग निम्न आय वर्ग से निकलकर मध्य आय वर्ग का हिस्सा बने थे, दावा किया गया है कि रोज डेढ़ सौ रुपये या उससे कम कमाने वालों का आंकड़ा 7,5 करोड़ के पार पहुंच गया है.

राहुल गांधी ने ईंधन एवं गैस की बढ़ती कीमत और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की कथित बिक्री को लेकर रविवार को केंद्र सरकार की आलोचना की थी.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, ‘केंद्र सरकार की दोनों हाथों से दिनदहाड़े लूट,,, नंबर एक, गैस-डीजल-पेट्रोल पर भारी कर की वसूली, नंबर दो, मित्रों को पीएसयू-पीएसबी बेचकर जनता से उसकी हिस्सेदारी, रोजगार एवं सुविधाएं छीनना.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया था प्रधानमंत्री का एक ही कायदा, देश फूंककर मित्रों का फायदा, राहुल गांधी और उनकी पार्टी ईंधन की बढ़ती कीमतों पर सरकार की लगातार आलोचना कर रही है.

कांग्रेस ने दावा किया है कि सरकार ने 2014 में सत्ता में आने के बाद से पेट्रोलियम उत्पादों पर कर लगाकर 21 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि एकत्र की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here