नई दिल्ली: तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के टैगोर पार्क एक्सटेंशन में लगभग पिछले 20 सालों से यहां की कॉलोनी में सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ है, जिससे यहां रह रहे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बरसात के मौसम में कॉलोनी के लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है।
जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक श्री दिलीप पाण्डेय ने मामले की जाँच की और शनिवार को टैगोर पार्क एक्सटेंशन में रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। जल्द ही यह निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा। इस निर्माण कार्य के पूरा हो जाने यहां रह रहे हजारों लोगों को सुविधा मिलेगी।
वहीं दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा 31 लाख पेड़ लगाये जा रहे है। इस अभियान के तहत आज तिमारपुर विधानसभा के मुखर्जी नगर वार्ड में श्री दिलीप पाण्डेय के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया।
10 जुलाई से 26 जुलाई तक चलने वाले पौधारोपण अभियान के तहत पूरी दिल्ली में 31 लाख पेड़ लगाए जाने हैं, जिनमें 20 लाख बड़े पौधे होंगे, 11 लाख छोटे पौधे और झाड़ियां होंगीं।
No Comments: