नई दिल्ली : स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, उन्होंने बुधवार शाम में ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की, उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है, ईरानी ने ट्वीट किया, यह कभी-कभी ही होता है जब मुझे कुछ ऐलान करते वक्त शब्द खोजने हों, इसलिए मैं इसे साधारण रखती हूं, मैं कोरोना संक्रमित पाई गई हूं और जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं उनसे विनती है कि अपना टेस्ट जरूर कराएं.
ईरान की कोरोना रिपोर्ट ऐसे समय पॉजिटिव पाई गई है जब वह विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बिहार के दौरे पर रहीं, स्मृति ने मंगलवार को गोपालगंज में एक जनसभा को संबोधित किया था, इस रैली में उन्होंने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा था, बहरहाल, स्मृति ईरानी उन केंद्रीय मंत्रियों की सूची में शामिल हो चुकी हैं जिन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, इनमें अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, नितिन गडकरी, कृष्णपाल गुर्जर, श्रीपद नाइक, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल हैं, कोरोना संक्रमित होने के बाद सभी मंत्री स्वस्थ होकर फिर काम पर लौट आए, हालांकि कोरोना संक्रमित रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का एम्स में निधन हो गया था.
No Comments: