नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के बॉर्डर खोले जाने की अनुमति दे दी गई है, लंबी खींचतान के बाद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के बॉर्डर खोलने के लिए आदेश जारी किया है, इसके तहत अब दिल्ली में बिना किसी पास और रोक-टोक के आवाजाही हो सकती है, अब देश की राजधानी दिल्ली के बॉर्डर 8 जून से एक बार फिर देशवासियों के लिए खोल दिए जाएंगे, सीएम केजरीवाल ने भी इसकी घोषणा की थी, जिसके बाद अब दिल्ली सरकार ने बॉर्डर खोले जाने के लिए आदेश भी जारी कर दिया है,
केजरीवाल सरकार के आदेश के मुताबिक अब दिल्ली में आने के लिए और दिल्ली से जाने के लिए लोगों को किसी तरह के पास या परमिशन की जरूरत नहीं होगी, अब बिना किसी रोक-टोक के दिल्ली बॉर्डर को क्रॉस किया जा सकता है, इससे पहले सीएम केजरीवाल ने एक जून को 7 दिनों के लिए दिल्ली की सीमाएं बंद करने की घोषणा की थी, इसके बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम से लोग दिल्ली में बिना पास के एंट्री नहीं कर पा रहे थे और न ही दिल्ली के लोग हरियाणा और उत्तर प्रदेश जा पा रहे थे,
दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक 8 जून से कंटेनमेंट जोन को छोड़कर दिल्ली में रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल्स और धार्मिक स्थल भी खोले जाएंगे, इन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सबको अनिवार्य होगा
No Comments: