Header advertisement

UP: अखिलेश यादव के नेतृत्व व समाजवादी पार्टी की नीतियों में आस्था रखते हुए अन्जान आदमी पार्टी का सपा में विलय

लखनऊ (यूपी) : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व तथा समाजवादी पार्टी की नीतियों में आस्था रखते हुए अन्जान आदमी पार्टी का विलय की घोषणा उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ0 आशुतोष मिश्रा एडवोकेट उच्च न्यायालय ने की, उनके साथ अन्जान आदमी पार्टी के सचिव रावेन्द्र मिश्र भी थे, इस अवसर पर चित्रकूट विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बी.पाण्डेय उपस्थिति थे.

आज समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय में अखिलेश यादव की उपस्थिति में अन्जान आदमी पार्टी की विलय करने की घोषणा उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ0 आशुतोष मिश्रा ने करते हुए कहा कि भाजपा के कारण लोकतंत्र के सामने जो संकट आया है उसका सामना करने एवं समाजवादी पार्टी को ताकत देने के लिए विलय का निर्णय लिया गया है, अंजान आदमी पार्टी के नेताओं का मानना है कि समाजवादी सरकार द्वारा जनहित के विकास कार्यों एवं समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर यहां आये है.

अन्जान आदमी पार्टी के नेतृत्व ने कहा कि भाजपा की जनविरोध की राजनीति तथा भाजपा सरकार की मनमानी व अन्यायपूर्ण रवैया के कारण आमजन संकट में है, भाजपा ने आर्थिक-सामाजिक विषमता पैदा की है, सद्भाव को बिगाड़ा है, जातिवाद का नंगा नाच भाजपा कर रही है, भाजपा राज में पीड़ित की कहीं सुनवाई नहीं है, उनका मानना है कि ऐसी सरकार को सत्ता से बाहर करने की ताकत समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही है.

इस अवसर पर अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी का झण्डा प्रदान किया तथा लाल टोपी पहनायी गयी, इन सभी नेताओं द्वारा समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की गई, अखिलेश यादव ने अंजान आदमी पार्टी का विलय स्वीकार कर कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियांे से ही सामाजिक सद्भाव एवं लोकतांत्रिक समाजवादी व्यवस्था को ताकत मिलेगी, समाजवादी पार्टी की प्रतिबद्धता शोषित-पीड़ित वंचित तथा उपेक्षा के शिकार समाज को न्याय दिलाने की है.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा पूंजीवाद की पोषक पार्टी है जिसमें गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं है, भाजपा नौजवानों के भविश्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, बेरोजगारी के कारण अपराधों में लगातार वृद्धि होती जा रही है, भाजपा सरकार किसी भी समस्या का समाधान नहीं करना चाहती है, भाजपा के कारण ही अराजकता पैदा हो गयी है, कानून का किसी को भय नहीं है, जब स्वयं भाजपाई कानून के साथ खिलवाड़ करते है तब कानून का राज कैसे कायम हो सकता है?

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की आर्थिक नीतियों के कारण कारोबार चौपट हो गये हैं, भाजपा सरकार जनहित में कोई भी निर्णय लेने में सक्षम नहीं है, ऐसी निकम्मी सरकार को हटाने के लिए व्यापक स्तर पर जन सहयोग की आवश्यकता है, समाजवादी पार्टी ही भाजपा को सत्ता से हटाकर पुनः लोकतंत्र को स्थापित करेगी तथा आम नागरिक के साथ न्याय का रास्ता प्रशस्त करेगी.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *