नई दिल्ली: सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव बदरुद्दीन कुरैशी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में स्वास्थ विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले डॉ. कफील अहमद पिछले 6 माह से जेल में बंद है उत्तर कांग्रेस के निर्देशानुसार covid 19 व सोशल  डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये उनकी शीघ्र रिहाई के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से 15 दिन का आंदोलन चलाया जायेगा.

उनोहने ने बताया कि पूरे प्रदेश के सभी ज़िलों में 7 चरण में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा,पहले चरण का हस्ताक्षर अभियान 22 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है जो कि 30 जुलाई को समापन होगा, 3-4 अगस्त को कांग्रेसी सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से प्रदेश सरकार से डॉ.कफील अहमद की रिहाई के लिए माँग करेंगे.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

 5 अगस्त को कांग्रेसी कार्यकर्ता मदरसों मज़ारों जैन मंदिर बोध मठ और चर्च के ज़िम्मेदारों से डॉ. कफील की रिहाई के लिए दुआ करेंगे, 6 अगस्त को डॉ.कफील की रिहाई के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी जी की तरफ से मजारों पर चादर चढ़ाएंगे. 7 अगस्त को कांग्रेसी कार्यकर्ता डॉ.कफील की रिहाई के लिए सरकारी अस्पताल में रक्तदान करेंगे.

10 अगस्त को प्रेस वार्ता की जाएगी, 11 अगस्त को फेसबुक लाइव के माध्यम से कांग्रेसी अपनी आवाज प्रदेश सरकार तक पहुंचाएंगे।12 अगस्त को कांग्रेसी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के नाम जिला मुख्यालय पर ज्ञापन देंगे, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बदरुद्दीन कुरैशी ने यह भी बताया कि इस पूरे अभियान के दौरान हर जिले में 10 हजार पर्चे वितरण का कार्यक्रम भी किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here