नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को ललकारा है और साथ ही विपक्ष के नेताओं पर भी जोरदार हमला बोला है, प्रियंका ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, जनता के सेवक के रूप में मेरा कर्तव्य यूपी की जनता के प्रति है और वह कर्तव्य सच्चाई को उनके सामने रखने का है, किसी सरकारी प्रोपेगेंडा को आगे रखना नहीं है,  प्रियंका ने आगे कहा कि यूपी सरकार अपने अन्य विभागों द्वारा उन्हें फिज़ूल की धमकियाँ देकर अपना समय व्यर्थ कर रही है, प्रियंका ने कहा कि सरकार जो भी कार्रवाई करना चाहती है, बेशक करे लेकिन वह सच्चाई को सामने रखती रहेंगी,

प्रियंका ने विपक्ष के नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा, मैं इंदिरा गांधी की पोती हूँ, विपक्ष के कुछ नेताओं की तरह बीजेपी की अघोषित प्रवक्ता नहीं, माना जा रहा है कि प्रियंका ने यह हमला आगरा में कोरोना मरीजों की मौत को लेकर किए गए ट्वीट पर डीएम द्वारा उन्हें नोटिस भेजने पर किया है, प्रियंका ने 22 जून को ट्वीट कर कहा था कि आगरा में कोरोना से मृत्यु दर डराने वाली है और 28 लोगों की मौत अस्पताल में भर्ती होने के 48 घंटे में होना बड़ी लापरवाही है, उन्होंने कहा था कि सीएम इस मामले में 48 घंटे में जांच रिपोर्ट को जनता के सामने रखें, इस पर डीएम ने उन्हें नोटिस भेजकर उनके द्वारा किए गए ट्वीट का 24 घंटे में खंडन करने के लिए कहा था,

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

डीएम के नोटिस के बाद उप सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी सख़्त रूख़ अपनाते हुए कहा था कि अगर प्रियंका आगरा के डीएम के नोटिस का जवाब नहीं देती हैं तो उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी, मौर्य ने कहा था कि प्रियंका ने कोरोना से होने वाली मौतों के झूठे आंकड़ों को ट्वीट किया है और वह ओछी राजनीति कर रही हैं, यह पहला मौक़ा है जब प्रियंका ने विपक्ष के नेताओं पर खुलकर इतना करारा वार किया है, कांग्रेस लगातार यह आरोप लगाती रही है यूपी के विपक्षी राजनीतिक दल योगी सरकार के ख़िलाफ़ नहीं बोलते, प्रियंका ने अपने ट्वीट से यह साफ कर दिया है कि वह योगी सरकार के सामने झुकने वाली नहीं हैं,

यूपी में कांग्रेस को जिंदा करने में जुटीं प्रियंका गांधी ने सोनभद्र में आदिवासियों के नरसंहार का मामला हो, नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ हो रहे प्रदर्शनों का मामला हो, उत्तर प्रदेश में बिजली-पानी की क़ीमतें बढ़ने से लेकर शिक्षक भर्ती मामला या जनहित से जुड़ा कोई और मुद्दा, लगातार आवाज़ उठाई है, प्रियंका ने कांग्रेस संगठन के नट-बोल्ड कसकर इसे चुस्त दुरुस्त बनाने का काम किया है, प्रियंका ख़ुद को दमदार विपक्षी नेता के रूप में स्थापित करने में जुटी हैं,

प्रियंका 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव तक कांग्रेस को इस स्थिति में ले आना चाहती हैं कि पार्टी राज्य की सभी 403 सीटों पर उम्मीदवार खड़े कर सके और समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी से अच्छे वोट ला सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here