नई दिल्ली: योगी सरकार ने शुक्रवार को सख़्त क़दम उठाते हुए कहा कि राज्य में मास्क पहनना हर व्यक्ति के लिए ज़रूरी है और कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क के पाया गया तो उस पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा, पहले यह जुर्माना 100 रुपये था, योगी सरकार ने राज्य में 55 घंटे का लॉकडाउन भी लगा दिया है, यह लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे से शुरू होगा और सोमवार सुबह 5 बजे तक चलेगा, इस दौरान सभी ऑफ़िस, बाज़ार और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे, हालांकि ज़रूरी सामानों की आपूर्ति होती रहेगी,

प्रधान सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि 500 रुपये के जुर्माने को लेकर सरकार ने नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया है, हाल ही में महाराष्ट्र में मीरा-भयंदर नगर निगम ने भी मास्क न पहनने पर 500 रुपये और सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगा दिया था, देश भर की तरह यूपी में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, भारत में जहां अब तक 7,93,802 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं उत्तर प्रदेश में यह आंकड़ा 32,362 हो चुका है और 862 लोगों की मौत हो चुकी है, देश भर में अब तक इस महामारी के कारण 21,604 लोगों की मौत हो चुकी है,

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

कोरोना से सबसे ज़्यादा संक्रमित राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली हैं, महाराष्ट्र में 2, 30, 599 पॉजिटिव केस आ चुके हैं और 9,667 लोगों की मौत हुई है, तमिलनाडु में 1, 26,581 पॉजिटिव केस आए हैं और 1765 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि राजधानी दिल्ली में भी 1 लाख से ज़्यादा केस आ चुके हैं और 3258 लोगों की मौत हो चुकी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here