नई दिल्ली : 5 सितंबर को शिक्षक दिवस होता है. इस मुबारक मौके पर देश व उत्तर प्रदेश में बेरोज़गार छात्रों और नोजवानो ने गूँगी बहरी सरकार को अपनी नोकरियों के लिए जगाना पड़ रहा है। अखिल भारतिय युथ कांग्रेस और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नोजवानो को अपना सहयोग ताली थाली बज कर दिया देश का छात्र और नोजवान ताली-थाली पीट रहे हैं. क्यों? एक अदद नौकरी के लिए. दो करोड़ नोकरी का इलेक्शन में वाद करने वाली सरकर ने दस पंद्रह करोड़ लोगों की नोकरी को डकार ने का काम किया,
आज के समय सरकार को ‘समय पर’ प्रतियोगी परीक्षाएं कराने और उनके नतीजों की मांग करना छात्रों हक है इस मौके पर बदरूद्दीन क़ुरैशी महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने छात्रों, नोजवानो को ताली, थाली बजाने के बाद में सम्बोधित करते हुए कहा की अपने आक्रोश से सरकार को कुर्सी से बेदखल करने के लिए इस्तेमाल करना है पिछले कई दिनों से केंद्र सरकार को छात्रों की तरफ से संदेश दिए जा रहे थे . सांकेतिक विरोध दर्ज किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई यूट्यूब वीडियो में डिसलाइक की भरमार से लेकर उन्हीं के दिए ताली-थाली वाले आइडिया तक. ये सब हो रहा था ताकि छिटपुट आवाज़ें इकट्ठा होकर सरकारी कानों पर गिरें. इंटरनेट के दौर में ये आवाज़ें हैशटैग बनकर कांग्रेस की तरफ़ आगे बढ़ रही थीं शोर ट्रेंड कर रहा था
आज जब काँग्रेस ने छात्रों की आवाज़ में अपनी आवाज़ मिलाई तो सत्ता के गलयरो में भूकम्प आ गया और असर भी ये रहा के रेल मंत्री को बाहर आकर ये कहना पड़ा के हम रेलवे की नोकरियों के ले परीक्षा का एलान कर रहे है में मुबारक बाद देता हूं अखिल भारतिय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमति प्रियंका गांधी जी श्री अजय कुमार लल्लु जी का प्रदेश युथ कांग्रेस अध्यक्ष ओमवीर यादव ,व कनिष पांडेय का शहनवाज़ आलम चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग उत्तर प्रदेश का के उन सब ने छात्रों का हौंसला बढ़ाया और सोई हुए सरकार को उन्ही के अंदाज़ में जगाने का काम केया ।जय हिंद जय काँग्रेस.