शमशाद रज़ा अंसारी
दबंगो के सामने दब्बू और दब्बू के सामने दबंग बन जाने वाली पुलिस की क्रूरता की कहानी हमें आये दिन सुनने को मिलती रहती हैं। पुलिस की क्रूरता का नया कारनामा उत्तराखण्ड पुलिस ने दिखाया है। जहाँ उसने बिना हेलमेट जा रहे युवक के माथे में ही बाइक की चाबी घुसा दी। गुस्साई भीड़ ने पुलिस के साथ मारपीट कर दी। स्थानीय विधायक की अपील के बाद भीड़ शांत हुई। मामले में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
घटना सोमवार की शाम 8:00 बजे की है। रमपुरा निवासी दीपक अपने पड़ोसी प्रेम प्रकाश के साथ बाइक में तेल भराने पेट्रोल पंप जा रहा था । इसी दौरान इंदिरा चौक पर तैनात सीपीयू पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और बाइक पर पीछे बैठे प्रेम प्रकाश से हेलमेट न लगाने पर टोका। पीछे बैठी सवारी के हेलमेट पहनने के नियम से अंजान दीपक सीपीयू दरोगा से सवाल जवाब करने लगा। बाइक सवार द्वारा दारोग़ा से सवाल जवाब करने से दरोगा की ईगो को चोट पँहुची। जिससे गुस्साए दरोगा ने बाइक से चाबी निकाल कर दीपक के माथे में घुसा दी। जिससे वह घायल हो गया। शोर शराबा सुन आसपास के लोग वहां पहुंचे। जिन्होंने उपचार के लिए दीपक को जिला अस्पताल पहुंचाया। इस घटना की खबर रमपुरा पहुंचते ही लोग कोतवाली के पास एकत्र होकर सीपीयू कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
इस दौरान कॉन्स्टेबल वहां से गुजरा तो लोगों ने उन्हें दबोच कर मारपीट शुरू कर दी। हंगामे की सूचना मिलने पर एसपी क्राइम प्रमोद कुमार सीओ अमित कुमार कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट सहित सभी लोग मौके पर पहुंच गए । पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की। लेकिन गुस्साई भीड़ किसी की मानने को तैयार नही थी। नौबत पथराव तक आ गई। पुलिस को भीड़ नियंत्रण करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। स्थिति बेकाबू होने पर विधायक राजकुमार ठुकराल वहाँ पँहुचे। उनके पहुंचने पर किसी तरह भीड़ को समझा-बुझाकर शांत किया गया। इस घटना के बाद एक दरोगा और दो कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है।