Header advertisement

राजस्थान के राजनीतिक संकट पर पहली बोली वसुंधरा राजे, कहा- ‘कांग्रेस की कलह का खामियाजा लोग भुगत रहे’

नई दिल्ली/जयपुर: राजस्थान में कई दिनों से जारी सियासी संकट को लेकर पहली बार पूर्व  वसुंधरा राजे का बयान सामने आया है, वसुंधरा राजे ने कहा है कि कांग्रेस की अंदरूनी कलह का खामियाजा राज्य की जनता भुगत रही है, साथ ही उन्होंने कहा कि इस विवाद में बीजेपी को बेवजह घसीटने की जरूरत नहीं है,

वसुंधरा राजे ने ट्वीट करके कहा है, ”यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के आंतरिक कलह का नुकसान आज राजस्थान की जनता को उठाना पड़ रहा है, ऐसे समय में जब हमारे प्रदेश में कोरोना के पांच सौ से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं और करीब 28 हजार लोग कोरोना पॉजिटिव हैं, ऐसे समय में जब टिड्डी हमारे किसानों के खेतों पर लगातार हमले कर रही है, कांग्रेस बीजेपी और बीजेपी नेतृत्व पर दोष लगाने की कोशिश कर रही है,’’

पूर्व सीएम राजे ने आगे कहा, ‘’ऐसे समय में जब हमारी महिलाओं के खिलाफ अपराध ने सीमाएं लांघ दी हैं, ऐसे समय में जब प्रदेशभर में बिजली समस्या चरम पर है और ये तो केवल मैं कुछ ही समस्याएं बता रही हूं, सरकार के लिए सिर्फ और सिर्फ जनता का हित सर्वोपरि होना चाहिए,’’

बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगाकार बीजेपी पर सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं, कांग्रेस के इन आरोपों को खारिज करते हुए बीजेपी ने आज इस घटनाक्रम को झूठ और फरेब की कथा करार दिया, पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सारा षड्यंत्र उन्हीं (कांग्रेस) के घर में रचा जा रहा था और संवैधानिक प्रावधानों को ताक पर रखकर फोन टैंपिंग किये जाने सहित विभिन्न प्रकरण की सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए,

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *