नई दिल्ली : कोविड-19 महामारी के बीच वित्त वर्ष 2020-21 में घरेलू बाजार में वाहनों की बिक्री करीब 14 प्रतिशत घट गई। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम द्वारा आज जारी आँकड़ों के अनुसार गत 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में देश में कुल 1,86,15,588 वाहन बिके जो वित्त वर्ष 2019-20 के 2,15,45,551 वाहनों की तुलना में 13.60 प्रतिशत कम है।

यात्री वाहनों यानी कारों, उपयोगी वाहनों तथा वैन की घरेलू ब्रिक्री में दो प्रतिशत और दुपहिया वाहनों में 13 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। तिपहिया वाहनों की बिक्री 56 प्रतिशत से अधिक और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री करीब 21 प्रतिशत घट गई। वाहनों के निर्यात में भी 13 प्रतिशत की कमी आई है।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में यात्री वाहनों को छोड़कर अन्य सभी श्रेणियों के आँकड़े नकारात्मक हैं। सियाम के अध्यक्ष केनेची आयुकावा ने कहा, “कोविड-19 की दूसरी लहर से पेश चुनौतियों के कारण भारतीय वाहन उद्योग के सामने अब भी कठिनाइयाँ हैं।

अपने कर्मचारियों, पार्टनरों और ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुये उत्पादन तथा बिक्री बढ़ानी है।” उन्होंने कहा कि सेमीकंडटर, लॉकडाउन और कच्चे माल को लेकर अभी अनिश्चितता बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here