दिल्ली: चीन से हमारे सैनिक तो लड़ ही रहे हैं ओर चीन को मुँह तोड़ जबाब भी दे रहे हैं और हर सम्भव जवाब देने को तैयार हैं लेकिन इसके साथ साथ हम सभी देशवासियों को सभी चीनी सामान का बहिष्कार करना होगा और भविष्य में भी ना खरीदने का संकलप लेना है और स्वदेशी को ही अपनाना होगा।
मोदी सरकार ने जो चीनी 59 एप्लिकेशनों पर प्रतिबंध लगाया है हम उसका हार्दिक आभार व स्वागत करते हैं, और सभी से अपील करते हैं कि इस फसले का स्वागत करें। ये बातें दिल्ली के ज़िला चांदनी चौक के अल्पसंख्यक मोर्चा के ज़िला उपाध्यक्ष एमडी रईस त्यागी ने कहीं। वहीं उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के द्वारा ये भी कहा कि इस समय जो कोरोना जैसा घातक वायरस हमारे देश में फैला हुआ है हमें इससे भी पूरी तरह से बचना है, हमें किसी भी तरह से अपने घरों से बिल्कुल भी नहीं निकलना है,
कुछ ज़्यादा ही ज़रूरी काम है तो घर से बाहर निकलें अन्यथा नहीं। जब से कोरोना ने भारत देश में अपने पांव पसारने शुरू किये हैं तभी पहले ही दिन से एमडी रईस त्यागी लोगों की देखभाल और उनकी समाज सेवा में रात दिन लगे रहे, लोगों के बीच जाकर अपनी जान को जोखिम में डाल कर लोगों को सैनेटाईज़र और मास्क वितरण करना, लोगों को और उनके घरों तक में जाकर त्यागी ने राशन की किट तक वितरित कीं जो बहुत ही प्रशंसा वाली बात है, त्यागी ने एसा कार्य कर लोगों को मनों को मोह लिया है, जिससे उनके कार्योें को चर्चे चारों तरफ किये जा रहे हैं।