Header advertisement

पश्चिम बंगाल: आज वर्चुअल रैली करेंगे अमित शाह, BJP का दावा- ‘नया रिकॉर्ड होगा कायम’

नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह आज सुबह 11 बजे जन संवाद वर्चुअल रैली के जरिए पश्चिम बंगाल के कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित करेंगे, गौरतलब है कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए बीजेपी वर्चुअल रैलियां आयोजित कर रही है, अमित शाह अपनी इस रैली में कोरोना वायरस और चक्रवात अम्पुन के दोहरे संकट से निपटने में सत्तारूढ़ टीएमसी की नाकामी पर जोर दे सकते हैं, पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने पिछले सोमवार को अपनी पश्चिम बंगाल इकाई का गठन किया था,


पश्चिम बंगाल इकाई में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है और सीएए और एनआरसी पर पार्टी के रुख का विरोध करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रिश्तेदार चंद्रप्रकाश बोस को हटा दिया गया है, आपको बता दें कि बीते दो दिनों में अमित शाह ने पहले बिहार और फिर ओडिशा को वर्चुअल रैली के ज़रिए संबोधित किया है, सात जून को पहले अमित शाह ने बिहार के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली के ज़रिए संबोधित किया, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी को निशाने पर लिया, साथ ही उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि उनकी रैली का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है, अमित शाह ने कहा कि जनसंपर्क अभियान बंद नहीं कर सकते हैं, बीजेपी देशभर में 75 रैली करेगी,


बिहार के बाद आठ जून को अमित शाह ने ओडिशा जनसंवाद रैली में अपनी बात रखी, रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ओडिशा के विकास के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी कृत संकल्प है, ओडिशा की जनता ने जो भी अपेक्षा केंद्र सरकार से की है, उस पर हम निश्चित रूप से खरे उतरेंगे, ओडिशा को विकसित राज्य बनाना हमारी प्राथमिकता है, गौरतलब है कि अमित शाह ने आखिरी बार कोलकाता में एक मार्च को सीएए के समर्थन में शहीद मीनार मैदान में रैली की थी, अब करीब तीन महीने से ज्यादा वक्त गुज़रने के बाद एक बार फिर अमित शाह ने पश्चिम बंगाल का रुख किया है

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *