शमशाद रज़ा अंसारी
उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर लगातार हमले किये जा रहे हैं। अपराधी इतने बेख़ौफ़ हो चुके हैं कि पत्रकारों की हत्या तक करने से नही चूक रहे हैं। ग़ाज़ियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या हुये अभी एक महीना गुज़रा ही था कि बलिया में सहारा समय के पत्रकार रतन सिंह की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पत्रकारों की इस तरह हो रही हत्याओं को लेकर पत्रकारों रोष व्याप्त है। गाजियाबाद के पत्रकारों ने भी इस हत्या के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया। गाजियाबाद श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकारों ने जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के मुद्दे को मजबूती से उठाया। इसके अलावा मृतक पत्रकार के परिवार को 50 लाख की आर्थिक मदद, परिवार को सरकारी नौकरी व सुरक्षा मुहैया कराने की मांग रखी गयी।
इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनुज चौधरी ने जिलाधिकारी से कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाये जायें। अन्यथा इस तरह की वारदातें होती रहेंगी। अनुज चौधरी ने मांग रखी कि महीने में एक दिन पत्रकारों की अधिकारियों के साथ मीटिंग रखी जाये। जिसमें वो अपनी समस्याऐं अधिकारियों को बता सकें। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने इस सुझाव को गम्भीरता से लेते हुये तुरन्त तीन अधिकारियों की समिति की घोषणा कर दी। इस समिति में एडीएम सिटी, एसपी सिटी तथा जिला सूचना अधिकारी शामिल हैं। यह समिति पत्रकारों को होने वाली उचित समस्या का समाधान करेगी तथा पत्रकारों की सुरक्षा के लिए समुचित प्रबन्ध करेगी। जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बाद सभी पत्रकारों ने पत्रकार रतन सिंह की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
धरना देने वालों में श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनुज चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार अशोक ओझा अशोक कौशिक,अजय औदिच्य,मनोज शर्मा,एसपी सिंह,विभु मिश्रा, प्रवीण अरोरा लोकेश राय,राजू मिश्रा,पिंटू तोमर,तेजश चौहान,सोनू अरोड़ा, शक्ति सिंह,दीपक चौधरी,चिंटू त्यागी, अनिल अग्रवाल, जितेंद्र भाटी,शमशाद रज़ा अंसारी,सीमा गुप्ता,संजय मित्तल,रोहित सिंह,सचिन,सोनू खान,जयवीर मावी,मदन पांचाल, ज़ुबेर अख्तर,राहुल शर्मा, अमित राणा, जय प्रकाश, हिमांशु शर्मा, मुकेश सिंघल, अंकुर अग्रवाल, प्रभात तिवारी, नरेश, प्रदीप मिश्रा, मुकेश गुप्ता, हरीश राठौर, रमन शर्मा, एम.जे चौधरी, तोषिक कर्दम, अरुण चन्द्रा, रत्नेश सिंह, सुशील बौद्ध, हैदर अली, नवीन दास, सुमन चौधरी, संजीव कुमार शर्मा, फरमान अली, अली, नोमी, वीनू महरौलिया, फ़ोटो जर्नलिस्ट, अजय रावत, श्रीराम, बबली, सतेंद्र राघव, मुकेश कर्दम, उमेश कुमार, शाहबाज ख़ान, मणिकांत, विकास कुमार, पुनीत श्रीवास्तव, सुनील पाल, शिवम गिरी, सन्नी, नरेश सिंघानिया, उस्मान सैफी आदि उपस्थित रहे।
No Comments: