Header advertisement

उधार के रूपये वापस माँगे तो युवती ने लगा ली ख़ुद को आग

शमशाद रज़ा अंसारी

एक साल पूर्व उधार लिए गये रुपयों को मांगने से परेशान होकर युवती ने आत्मदाह का प्रयास किया। युवती को झुलसी हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहाँ से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। तगादा करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।

मामले की जानकारी देते हुये क्षेत्राधिकारी प्रथम राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि विजयनगर थाना क्षेत्र के माधोपुरा में पप्पू प्रधान के मकान में हीरा नामक व्यक्ति रहता है। हीरा ने लगभग एक वर्ष पूर्व पप्पू के मकान में ही रहने वाली किराएदार रूबी के परिजनों को पाँच हज़ार रूपये उधार दिए थे। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण रूबी के परिजन रूपये चुका नही सके। जिस कारण हीरा तथा रूबी के परिजनों की आपस में अनबन चल रही थी। हीरा बार बार रुपयों का तगादा कर रहा था।

रविवार को भी हीरा ने रुपयों का तगादा किया था। हीरा के तगादे से परेशान होकर रूबी(18 वर्ष) ने रविवार दोपहर लगभग 12 बजे मिट्टी का तेल छिड़क कर ख़ुद को आग लगा ली। रूबी की चीख पुकार सुनकर परिजन कमरे की तरफ दौड़े तो रूबी को जलते हुये देखा। रूबी की हालत देख कर परिजनों के होश उड़ गये। परिजनों ने उसे आनन फानन में ग़ाज़ियाबाद जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहाँ उसकी गम्भीर हालत को देखते हुये उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। रूबी की हालत गम्भीर बनी हुई है। पुलिस द्वारा रूबी के भाई अंकुर द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज़ करते हुये हीरा को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *