Header advertisement

दलितों को भिखारी कहने वाले तृणमूल पर चुप क्यों है राजद-कांग्रेस : संजय जायसवाल

नई दिल्ली : बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) उम्मीदवार के अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय के लोगों के खिलाफ की गयी अपमानजनक टिप्पणी पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस की चुप्पी को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा को समाज के हर एक तबके के मिल रहे अभूतपूर्व समर्थन  से तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की हवाइयां उड़ी हुई है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने सोमवार को यहां कहा कि एससी, अनुसूचित जनजाति (एसटी) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समेत समाज के हर एक तबके के मिल रहे अभूतपूर्व समर्थन  से तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की हवाइयां उड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि इनकी बौखलाहट इस कदर  बढ़ चुकी है कि इनके नेता अब खुलेआम इस समाज के लोगों को गलियां देने लगे  हैं।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पश्चिम बंगाल की आरामबाग विधानसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार सुजाता  मंडल खान ने बीते दिन दलित समाज के लोगों को, स्वभाव से ही भीख मांगने वाला  बताया। उन्होंने कहा कि दलित समाज के लोगों को अपमानित करने वाले इस बयान की  जितनी निंदा की जाए कम होगी।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *