नई दिल्ली : भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं, लेकिन संसद में कृषि कानूनों के निरस्त होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
राकेश टिकैत ने कहा कि कानून को संसद में तैयार किया गया न कि SC में, इसलिए उसे वहीं निरस्त किया जाना जरूरी है, इन कानूनों के निरस्त होने तक आंदोलन जारी रहेगा.
राकेश टिकैत ने कहा कि हम कभी SC नहीं गए, हमारा आंदोलन एक क्रांति है, हमारा आंदोलन सरकार के खिलाफ है.
राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को एक संसद सत्र बुलाने की जरूरत है और किसान आंदोलन के खिलाफ कोई सांसद आवाज उठाता है तो हम उनका नाम नोट करेंगे और दूसरों को उनके बारे में बताएंगे.
राकेश टिकैत ने कहा कि यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि कोई कृषि मंत्री नहीं है, टिकैत ने कहा, “18 मंत्री हैं जो कृषि मामलों को देख रहे हैं, यह सब होना तय है, हम PM और सरकार को खोज रहे हैं, लेकिन हमें कोई मिला नहीं.
राकेश टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी को किसानों की तिरंगा यात्रा निर्धारित है, ‘राजपथ पर जवानों के साथ किसान होंगे.
राकेश टिकैत ने कहा, ‘पहली बार देख रहा हूं कि तिरंगा यात्रा को रोका जा रहा है, जो लोग तिरंगा यात्रा पर वाटर कैनन का इस्तेमाल करेंगे वे ही असली खालिस्तानी होंगे.
राकेश टिकैत ने कहा, ‘हम इसकी इजाजत नहीं देंगे, कानून व्यवस्था देखना पुलिस की जिम्मेदारी है.
लेकिन आप इन सरकारी एजेंसियों को नहीं जानते, किसान आंदोलन की छवि धूमिल करने के लिए वे खुद इस तरह का झंडा लहराने के लिए किसी को खड़ा कर सकती हैं.
राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन के लिए लोगों और संगठनों से मदद और दान की आवश्यकता है, “वे आरोप लगाते रहते हैं कि हम बाहर से फंड ले रहे हैं, लेकिन हमें बहुत जरूरत है, एक समाचार चैनल ने हजारों झंडे दान किए हैं, टिकैत ने कहा, हमें कई और झंडे चाहिए.
No Comments: