Header advertisement

सभी के सामूहिक प्रयासों से हम डेंगू मच्छरों के प्रजनन को रोकेंगे, डेंगू से परिवार, दिल्ली को सुरक्षित रखेंगे : सीएम केजरीवाल

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के डेंगू विरोधी अभियान ‘10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट’ के छठे सप्ताह में परिवार के सदस्यों के साथ अपने आवास पर डेंगू मच्छर के प्रजनन को रोकने के लिए जमा पानी का निरीक्षण किया और उसे बदल दिया। सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को अपने परिवार के सदस्यों को भी 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट अभियान में शामिल करने और डेंगू को रोकने के लिए जमा (स्थिर) साफ पानी को बदलने के लिए प्रोत्साहित किया।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “डेंगू के खिलाफ दिल्ली के महाअभियान का आज छठां रविवार है और इस बार मेरा परिवार भी इस अभियान में शामिल हुआ। हमने घर की चेकिंग की और जमा हुए साफ पानी को बदला। आप भी अपने परिवार को इस मुहिम में शामिल करें। हमें ’10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार, डेंगू पर वार’  अभियान के तहत साथ मिलकर डेंगू को हराना है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने डेंगू के खिलाफ 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट अभियान की घोषणा करते हुए कहा था कि सभी दिल्लीवासियों के सामूहिक प्रयासों से हम डेंगू के मच्छरों के प्रजनन को रोकेंगे और डेंगू से हमारे परिवार और पूरी दिल्ली की रक्षा करेंगे।”

प्रत्येक रविवार को 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनटअभियान के तहत यह जरूर करें

– घर में एकत्रित स्वच्छ जमा (स्थिर) पानी को बदलें।

– डेंगू का मच्छर साफ स्थिर पानी में पनपता है। बर्तन, कूलर, एसी, टायर, फूलदान आदि में जमा पानी को हर हफ्ते खाली कर देना चाहिए और बदलना चाहिए

– जमा हुए पानी में तेल/पेट्रोल डालें, जिससे पानी पर छोटी परत बन जाए।

– पानी की टंकी को हमेशा ढक्कन से ढंक कर रखें।

– दिल्ली के लोग अपने घरों का निरीक्षण करने के बाद अपने 10 दोस्तों को अभियान के संबंध में फोन करें। सभी के सहयोग से दिल्ली से डेंगू को खत्म किया जा सकता है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *