नई दिल्ली : महिला रेसलर संगीता फोगाट की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं, संगीता फोगाट की शादी भारत के नंबर वन पहलवान बजरंग पूनिया के साथ होने जारी है.
संगीता और बजरंग 25 नवंबर को शादी करने वाले हैं, सोशल मीडिया के जरिए संगीता और बबीता फोगाट शादी के फंक्शन की तस्वीरें शेयर कर रही हैं.
सोशल मीडिया पर इनकी शादी की तस्वीरें चर्चा में भी हैं, फोगाट बहनों ने इंटरनेशनल लेवल पर भारत के लिए कई मेडल जीते हैं.
24 नवंबर को संगीता की हल्दी की रस्म हुई, जिसकी तस्वीरें संगीता ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
हल्दी रस्म की फोटो संगीता के साथ-साथ गीता फोगाट ने भी शेयर की है, इन में से एक तस्वीर में सिर्फ फोगाट बहनें साथ दिख रही हैं, जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
हल्दी पर हर दुल्हन की तरह संगीता ने भी पीले रंग का ड्रेस पहना है, इसके साथ उन्होंने हैवी ईयरिंग्स पहना है.
संगीता ने ही नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार ने हल्दी पर पीले रंग के कपड़े हैं, तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे ये थीम कलर रखा गया था हल्दी फंक्शन का.
सोशल मीडिया पर संगीता और उनकी बहनों से जितनी भी तस्वीरें शेयर की हैं, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
फोगाट बहनों के फैन्स ने शादी के रस्म की तस्वीरों पर रिएक्ट भी किए हैं, सारी तस्वीरों को प्रोफेशनल वेडिंग फोटोग्राफर द्वारा ली गई है.
No Comments: