Header advertisement

योगी जी यूपी में हुए एनकाउंटर में 37% मुस्लिम क्यों ? : असदुद्दीन ओवैसी

लखनऊ (यूपी) : असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि यूपी में जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से हुए एनकाउंटर में मारे गए लोगों में 37 फीसद मुस्लिम शामिल हैं, जबकि राज्य में मुस्लिमों आबादी 18-19 फीसद है.

बलरामपुर में असदुद्दीन ओवैसी ने भागीदारी संयुक्त मोर्चा की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा, ओवैशी ने मंच बोलते हुए कहा कि कानून की धज्जियां उड़ाने में योगी आदित्यनाथ ने कोई कसर नहीं छोडी है.

योगी सिर्फ एक ही मजहब और जाति बिरादरी की बात करते हैं, ओवैशी योगी के सेकुलरिज्म के बयान पर भड़के और कहा कि भारत को मुकाम दिलाने में सेकुलरिज्म ने रोका तो डीजल-पेट्रोल के दाम क्यों बढे.

ओवैसी ने दावा किया कि यूपी में जब से बीजेपी की सरकार बनी है, साल 2017 से 2020 के दौरान 6475 एनकाउंटर हुए हैं, जिसमें मरने वालों की तादाद में 37% मुसलमान शामिल हैं.

जबकि यूपी में मुसलमानों का प्रतिशत 18 या 19% ही है, आखिर यह जुल्म क्यों हो रहा है, देश के सबसे बड़े प्रदेश का सीएम कहता है कि ठोक दो.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *