Header advertisement

आईटीआई के चौथे चरण में प्रवेश लेने के लिए 19 व 20 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली : आई टी आई के चौथे चरण में प्रवेश के लिए 19-20 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद किये जाने वाले आवेदन पर कोई विचार नही किया जायेगा। यह जानकारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दादरी गौतमबुद्ध नगर की प्रधानाचार्य ने दी।

प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दादरी गौतम बुद्ध नगर ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दादरी गौतमबुद्ध नगर में आईटीआई की शेष सीटों पर अगस्त 2020 से प्रारंभ होने वाले प्रशिक्षण सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है।

उन्होंने बताया कि यह प्रवेश का चतुर्थ चरण होगा, इसके तहत अब शेष सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया 19 और 20 नवंबर तक चलेगी। उन्होंने प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए

बताया कि संस्थान में ऑनलाइन दी गई सूचना के अनुसार समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं शैक्षिक योग्यता, जाति जांच उपरांत सही पाए जाने की दशा में मेरिट अनुसार प्रवेश अनुमन्य किया जाएगा। अतः अधिक से अधिक इच्छुक छात्र प्रवेश लेने के लिए संस्थान में पहुंचे, निर्धारित तिथि के बाद किए गए आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *