नई दिल्ली : केजरीवाल की सरकार ने पिछले 6 सालों में दिल्ली के हर क्षेत्र में जो बदलाव किए हैं, उन कल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी और दिल्ली सफाई आयोग के पूर्व अध्यक्ष संतलाल चावरिया व भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और दिल्ली नगर निगम श्रमिक संघ के अध्यक्ष जेपी टोंक के साथ दर्जनों कार्यकर्ता आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने सभी गणमान्य लोगों को टोपी और पटका पहना कर पार्टी में स्वागत किया। दुर्गेश पाठक ने कहा कि हमारे लिए यह बहुत ही खुशी की बात है कि ऐसे सम्मानित लोग हमारी पार्टी से जुड़ रहे हैं। इनके आने से आम आदमी पार्टी इन क्षेत्रों में और मजबूत होती है।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

संतलाल चावरिया ने कहा कि आज मैं आम आदमी पार्टी के परिवार से जुड़ रहा हूं, क्योंकि भाजपा में अपने कार्यकाल के दौरान मुझे यह महसूस हुआ कि एमसीडी में बैठी भाजपा पिछले 15 सालों से दिल्ली में भ्रष्टाचार फैला रही है।

सफाई कर्मचारियों का अध्यक्ष होने के नाते मैं पुष्टि के साथ कहता हूं कि आम आदमी पार्टी ने सफाई कर्मचारियों के वेतन के लिए जो पैसा एमसीडी को दिया था, एमसीडी में बैठी भाजपा ने उन पैसों की हेरफेर की है।

कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड में भी हेर फेर की जाती है। आम आदमी पार्टी के माध्यम से आने वाले नगर निगम उपचुनाव को जीतेंगे और सभी कर्मचारियों के हित में काम करेंगे। एमसीडी में आम आदमी पार्टी को लाकर एमसीडी की काया पलट कर देंगे।

जेपी टोंक ने कहा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता सफाई कर्मचारियों के पैर धुलकर पीते हैं और नाटक करते हैं कि हम सफाई कर्मचारियों के हितैषी हैं, लेकिन वास्तव में हो कुछ और रहा है।

खेद का विषय है कि भाजपा केवल अमीर लोगों की पार्टी है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर मुझे महसूस हो रहा है, जैसे कि एक पक्षी पिंजरे से निकलकर खुले वातावरण में खुलकर सांस ले रहा है।

मैं समस्त भाजपा परिवार को बताना चाहता हूं कि आज वाल्मीकि समाज जाग गया है और आप मुंह की खाने के लिए तैयार हो जाओ। भारतीय जनता पार्टी का दिल्ली से नामो निशान मिट जाएगा, यह मेरा प्रथम कर्तव्य है।

दुर्गेश पाठक ने कहा कि, आज बहुत ही खास दिन है, क्योंकि आज आम आदमी पार्टी के साथ दिल्ली के बहुत ही नामचीन लोग जुड़ रहे हैं, जिनका एक लंबा संघर्ष रहा है। दिल्ली में जो पिछड़े वर्ग के लोग हैं, जिनका हर दिन संघर्ष भरा गुजरता है, उन लोगों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले साथी आज आप परिवार में शामिल हो रहे हैं।

मैं खुद में गर्व महसूस कर रहा हूं कि मुझे ऐसे नामचीन हस्तियों के बीच बैठने का मौका मिला। वाल्मीकि समाज और अपना पूरा जीवन दिल्ली के सफाई कर्मचारियों के हित में बिताने वाले संतलाल चावरिया के नाम से आप सभी लोग परिचित होंगे।

संतलाल छावड़िया भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी थे, जिनको 34000 वोट भी मिले और यह सबको पता है कि ये दिल्ली सफाई आयोग के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं। वहीं, जेपी टोंक ने पिछले 30 से 35 साल सफाई कर्मचारियों और दलित समाज के लिए संघर्ष करते हुए बिताया है।

पिछले दिनों जब सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा था, उस दौरान उनके हित में आवाज उठाई, न जाने कितनी बार जेल गए, कितनी बार लाठियां खाई। जेपी, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और दिल्ली नगर निगम श्रमिक संघ के अध्यक्ष भी हैं।

इंद्रजीत यादव दिल्ली प्रदेश के महासचिव हैं और राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी हैं। इनके साथ अन्य कई बड़े कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मैं सभी का आम आदमी पार्टी में हार्दिक स्वागत करता हूं। 

भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे संतलाल चावरिया ने कहा, आज मैं आम आदमी पार्टी के परिवार से जुड़ रहा हूं क्योंकि भाजपा में अपने कार्यकाल के दौरान मुझे यह महसूस हुआ कि एमसीडी में बैठी भाजपा पिछले 15 सालों से दिल्ली में भ्रष्टाचार फैला रही है।

पिछले 30 से 35 सालों से मैं सफाई कर्मचारियों के लिए आवाज उठाने का काम कर रहा हूं। इसलिए मेरा उनके साथ एक अलग रिश्ता है। जब उन्हें पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिला और जिस तरह की प्रताड़ना से उन्हें गुजरना पड़ा, तो मुझ से भाजपा के साथ जुड़कर काम करना मंजूर नहीं हुआ। चूंकि मैं सफाई कर्मचारियों का अध्यक्ष रहा हूं।

इसलिए मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि आम आदमी पार्टी ने सफाई कर्मचारियों के वेतन के लिए जो पैसा एमसीडी को दिया था, एमसीडी में बैठे भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उन पैसों की हेरफेर की है। तमाम कर्मचारी भाजपा के भ्रष्टाचार से त्रस्त हैं, उनके हक का पैसा उन तक नहीं पहुंचा।

कर्मचारियों का जो प्रोविडेंट फंड है, उसमें भी हेर फेर कि जाती है और जब कर्मचारी किसी भी लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो उन्हें केवल निराशा ही हाथ लगती है। इन तमाम कर्मचारियों के पीएफ का करोड़ों का घोटाला किया गया है, जिसकी भाजपा की ओर से कोई जवाबदेही नहीं है।

जब मैंने प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता से पूछा, इन सफाई कर्मचारियों के लिए कुछ करना चाहिए तो उनके जवाब ने मुझे हैरान कर दिया। आदेश गुप्ता ने कहा कि हमने 3 महीने पहले फाइल भेजी थी, जो गृह मंत्रालय में धूल चाट रही है।

वे भाजपा शासित एमसीडी को पैसा देना ही नहीं चाहते हैं, क्योंकि केंद्र सरकार को भी पता है कि दिल्ली की भाजपा पूरी तरह से भ्रष्ट है। 7 जनवरी से 30 जनवरी तक जो हड़ताल चली थी, वह भी एक राजनीतिक नाटक था।

हमारे वाल्मीकि समाज के उद्योगपति करम सिंह कर्मा ने पैसा लगा कर खुद को प्रचलित किया और इस हड़ताल को करने में उनका बहुत बड़ा हाथ रहा। आम आदमी पार्टी के माध्यम से आने वाले नगर निगम उपचुनाव को जीतेंगे और सभी कर्मचारियों के हित में काम करेंगे। एमसीडी में आम आदमी पार्टी को लाकर एमसीडी की कायापलट कर देंगे।

आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे जेपी टोंक ने कहा, जिस प्रकार से देश के प्रधानमंत्री जनता के पैर धोकर पीते हैं, लेकिन असल में जनता के दुख-दर्द को बिल्कुल नहीं समझते है, बिल्कुल उसी भांति दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता सफाई कर्मचारियों के पैर धोकर पीते हैं

नाटक करते हैं कि हम सफाई कर्मचारियों के हितैषी हैं। वास्तव में जो कर्मचारी सुबह उठकर, अपने परिवार को छोड़कर दिल्ली की सफाई में दिन गुजारते हैं, दिल्ली का पर्यावरण शुद्ध रखकर अनेकों प्रकार की बीमारियों से बचाते हैं,

उन्हें हक का वेतन तक नहीं मिल रहा है। मैं पिछले 25-30 सालों से भाजपा का कर्मठ कार्यकर्ता रहा हूं। मैंने कई पदों पर रहकर भारतीय जनता पार्टी की सेवा की है, परन्तु खेद का विषय है कि भाजपा केवल अमीरों और मुझे लोगों की पार्टी है।

यहां बैठकर मुझे महसूस हो रहा है जैसे कि एक पक्षी पिंजरे से निकलकर खुले वातावरण में खुलकर सांस ले रहा है। मैं समस्त भाजपा परिवार को बताना चाहता हूं कि आज वाल्मीकि समाज जाग गया है और आप मुंह की खाने के लिए तैयार हो जाओ। भारतीय जनता पार्टी का दिल्ली से नामो निशान मिट जाएगा, यह मेरा प्रथम कर्तव्य है।a

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here