नई दिल्ली : केजरीवाल सरकार द्वारा स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़क, परिवहन और वाईफाई समेत तमाम क्षेत्रों में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर लगातार लोग ‘आप’ से जुड़ रहे हैं।
इसी क्रम में आज बहुजन समाजवादी पार्टी के टिकट पर राजेंद्रनगर विधानसभा से चुनाव लड़े जगदीश चंद्र, प्रदेश कांग्रेस समिती के प्रतिनिधि मोहनलाल मिमरोत, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव रहे वेद आंनद और संपूर्ण भैरवा विकास समिति के महासचिव रहे राजेश कुमार के साथ कई अन्य प्रतिष्ठित लोगों आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक राघव चड्ढा और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने सभी गणमान्य लोगों को टोपी और पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। राघव चड्ढा ने कहा आज कई प्रतिष्ठित लोग जो बरसों से सामाजिक व राजनीतिक जीवन में रहे,
वो अपना पुराना राजनीतिक घर छोड़कर केजरीवाल के परिवार में शामिल हो रहे हैं। राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा मुझे विश्वास है कि सभी लोग अरविंद केजरीवाल की नीतियों पर चलकर दिल्ली की जनता की खूब सेवा करेंगे।
राघव चड्ढा ने कहा कि, आम आदमी का परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है। आज कई प्रतिष्ठित लोग जो बरसों से सामाजिक व राजनीतिक जीवन में रहे, वो अपना पुराना राजनीतिक घर छोड़कर अरविंद केजरीवाल जी के परिवार में शामिल हो रहे हैं।
कांग्रेस से कुछ ऐसे समाजसेवी जो सालों से अपने क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहे हैं, वह लोग आज आम आदमी पार्टी का हिस्सा बन रहे हैं। आज यहां मेरे साथ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता जी मौजूद हैं, जो यहां उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को “आप” पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराएंगे।
जिला करोल बाग युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव रहे वेद आंनद जी आज आप पार्टी में शामिल हो रहे हैं। वेद जी ने आरडब्लूए से लेकर कई सारी सामाजिक सेवाओं में, मंदिर समिति से लेकर बड़े-बड़े रोटरी क्लब में कई अहम ज़िम्मेदारियां निभाई हैं।
उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों और पिछड़ों का सहारा बनकर उनके जीवन को बेहतर करने में गुजार दिया। इनके अलावा शीतला माता मंदिर और संपूर्ण भैरवा विकास समिति के महासचिव रहे राजेश कुमार जी भी आप परिवार में शामिल हो रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस समिती के प्रतिनिधि, 2007 के एमसीडी उपचुनाव में इंद्रपुरी वार्ड से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी और बाबा साहिब अम्बेडकर जनमत्सवा समिति के सचिव मोहनलाल मिमरोत जी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
इनके कामों से सभी भलीभांति वाकिफ हैं। जिला करोलबाग कांग्रेस समिति से पूर्व सचिव हरबंश लाल जी ने कांग्रेस में रहकर बहुत बड़ी ज़िम्मेदारियां निभाई हैं और आज अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों, उनके विकास मॉडल से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।
बहुजन समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े राजेंद्रनगर विधानसभा से जगदीश चंद्र जी आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व सचिव भगवानदास वर्मा, डॉक्टर अंजली शारिया और नारायणा विहार से अनिल कुमार साहनी जी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। मैं सभी का आम आदमी पार्टी में हार्दिक स्वागत करता हूं।
सुशील गुप्ता ने कहा, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को बदलने के लिए और बेहतर नागरिक सुविधाएं देने के लिए जितना भी काम किया है उसको देखते हुए कई प्रतिष्ठित लोग परंपरागत पार्टियां छोड़कर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में चल रही आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
मेरा क्षेत्र से भी कई साथी आम सरकार में शामिल हो रहे हैं। मैं सभी का अभिनंदन करता हूं और विश्वास है कि सभी आम आदमी पार्टी के कार्यों का प्रचार करेंगे और दिल्ली की जनता की खूब सेवा करेंगे।