देश के सभी लोग एक दूसरे की मदद करें: पुष्पा सिंह
ग़ाज़ियाबाद
नई दिशा विकास सेवा समिति की अध्यक्ष पुष्पा सिंह का कहना है कि आज कोरोना से हमारा देश ही नहीं अपितु पूरा विश्व जूझ रहा है। 2020 साल इस वैश्विक महामारी के चलते दुनिया के कैलेण्डर में काला साल के रूप में दर्ज हो चुका है। अब 2021 में covid-19 की सेकिंड वेव आई है। जिसकी चपेट में लगभग हर गांव शहर कस्बे के लोग आ चुके हैं। लोग करोना के संक्रमण के साथ-साथ हमारे देश के मैडिकेयर सिस्टम की वजह से मर रहे हैं। देश के हर शहर, गांव, कस्बों में कोरोना से संक्रमित लोग मिल रहे हैं। इसलिए इसके चलते अस्पतालों में ना तो उनको भर्ती किया जा रहा है और ना ही कोई सही उपचार मिल रहा है। सरकार को चाहिए कि वो प्रयाप्त मात्रा में ऑक्सीजन गैस का उत्पादन करे और समय रहते अस्पतालों और जरूरतमंद लोगो तक पहुंचाये। देशवासियों की हिम्मत को बढ़ाने के लिए उनको जागरूक करने के उपाय करे और देश में कम से कम 2 महीने का लाकडाउन लगाये। देशवासियों के जीवन यापन करने के हेतु कुछ उपाय करे। इसके साथ ही मेरी सभी देशवासियों से अपील है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा बताई गई गाइडलाइन का पालन करें। देश के सभी जिम्मेदार सामाजिक संगठन एवं व्यक्ति अपने अपने क्षेत्र और आस-पास में अपने कर्तव्य का निर्वहन करें, अर्थात लोगों की मदद करें।