निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित होने पर ममता चौधरी को दी बधाई

हापुड़
हापुड़ ब्लॉक प्रमुख चुनाव में ममता चौधरी निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। बृहस्पतिवार को दोपहर तीन बजे तक नामांकन होने थे। लेकिन ममता चौधरी के अलावा किसी ने नामांकन नही किया। ममता चौधरी के निर्विरोध निर्वाचित होने पर उनके समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी तथा ब्लॉक गेट पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।


पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरेन्द्र चौधरी की पत्नी ममता चौधरी भी ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं। भाजपा ने ममता चौधरी को ब्लॉक प्रमुख का प्रत्याशी घोषित किया था। बृहस्पतिवार को ममता चौधरी हापुड़ विधायक विजयपाल आढ़ती, चेयरमैन प्रफ्फुल सारस्वत तथा अन्य समर्थकों के साथ ब्लॉक पहुँची। ममता चौधरी ने करीब 1 बजे नामांकन किया। 3 बजे नामांकन का अंतिम समय था। 3 बजे तक किसी अन्य के द्वारा नामांकन न किये जाने पर ममता चौधरी का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया। निर्विरोध निर्वाचन के बाद ममता चौधरी का फूलमालाओं से समर्थकों ने ब्लॉक गेट पर स्वागत करते हुये बधाई दी।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App


बधाई देने वालों में ममता चौधरी के पति हरेन्द्र चौधरी, गाँव सलाई निवासी चौधरी अब्दुल कादिर त्यागी, ज़हीर प्रधान मुर्शदपुर, उस्मान प्रधान गोंडी, मोनू प्रधान काठिखेड़ा, राजीव प्रधान अकड़ोली, योगेन्द्र चौधरी, ताराचन्द मोघे आदि शामिल रहे।
आपको बता दें कि नूरपुर निवासी हरेेन्द्र चौधरी पूर्व प्रधानमन्त्री चौधरी चरण सिंह के परिवार से ताल्लुक़ रखते हैं। ममता चौधरी एवं उनके पति को क्षेत्र में विकास के लिए जाना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here