भारत ने किया फिलिस्तीन की माँगों का समर्थन, इजराइल ने साथ देने वाले 25 देशों का अदा किया शुक्रिया,भारत का नही किया ज़िक्र

संयुक्त राष्ट्र
पिछले 7 दिनों से इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष जारी है। इस जंग में अब तक करीब 126 लोग मारे जा चुके हैं। इनमें 31 बच्चे भी शामिल हैं। फिलिस्तीन और इजरायल के बीच पिछले कई दिनों से जारी जंग पर अब भारत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। भारत ने हिंसा की निंदा करते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में दोनों पक्षों में यथास्थिति में एकतरफा बदलाव न करने की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि गाज़ा पट्टी में जिस प्रकार रॉकेट से हमले किए गए उन हमलों की भारत कड़ी निंदा करता है। इसके साथ ही दोनों देशों से अपील करता है कि वह तत्‍काल तनाव कम करें और शांति की ओर अपने कदम बढ़ाएं।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने रविवार को मध्य पूर्व में जारी हालात पर खुली बैठक की। इस दौरान संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने इजराइल और गाज़ा के बीच तनाव को ‘बेहद गंभीर’ करार दिया। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि पिछले सप्ताह पूर्वी यरुशलम में शुरू हुई हिंसा के नियंत्रण से बाहर जाने का खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्‍होंने कहा, हम दोनों पक्षों से संयम बरतने, तनाव कम करने और पूर्वी यरुशलम और उसके आसपास में मौजूदा यथास्थिति को एकतरफा रूप से बदलने के प्रयासों से परहेज करने का आग्रह करते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत फिलिस्तीन के जायज मांगों का समर्थन करता है और टू नेशन- थ्योरी के तहत मामले के हल के लिए वचनबद्ध है। तिरुमूर्ति ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में दोनों देशों के बीच जिस तरह से तनाव पैदा हुए हैं उसे देखने के बाद सुरक्षा परिस्थितियों के हालात तेजी से बिगड़े हैं। तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत इजरायल और फलस्तीन के बीच वार्ता बहाल करने के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के हरसंभव प्रयास का समर्थन करता है।
तिरुमूर्ति ने आगे कहा, ‘इस रॉकेट हमले में भारत ने इज़राइल में रहने वाले अपने एक नागरिक को भी खो दिया है। वह अशकलोन में परिचारिका के तौर पर काम करने वाली एक महिला थीं। हम उनके समेत अन्य सभी नागरिकों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हिंसा, उकसावे और विध्वंस के मौजूदा घटनाचक्र में अपनी जान गंवाई है।
इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीट कर समर्थन देने वालों देशों का शुक्रिया जताया है। लेकिन इसमें भारत का जिक्र नहीं किया गया है।

इससे भारत में इजराइल का समर्थन कर रहे लोगों में निराशा है। ये लोग इजराइल से सवाल कर रहे हैं कि भारत का झंडा कहाँ है।
भारत सिंह नाम के एक ट्विटर हैंडल ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि सर कृपया भारत के झंडे को भी इसमें शामिल करें। भारत के लोग हमेशा से इजरायल का ही समर्थन करते हैं। वहीं दीपिका नाम की एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि भारत ने आधिकारिक तौर पर अपना समर्थन नहीं दिया है लेकिन यहां के लोग इजरायल के साथ खड़े हैं। इसके अलावा ट्विटर यूजर अमित अग्रवाल ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि इस ट्वीट में भारतीय झंडा नहीं दिखाई दे रहा है लेकिन बेंजामिन नेतन्याहू इजरायल के प्रति भारत के प्यार को समझते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here