पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा

ग़ाज़ियाबाद: सत्ता पक्ष के नेताओं को विपक्ष के नेताओं ने दी सीख, पीड़ितों की करी मदद, आम्रपाली विलेज सोसायटी ने कहा धन्यवाद

शमशाद रज़ा अंसारी
सत्ता की मलाई खाने वाले सत्ता पक्ष के नेता कोरोना महामारी में मुँह छुपाते हुये घूम रहे हैं। छुटभैयों से लेकर वरिष्ठ नेताओं के जिन चेहरों के बैनरों से शहर की सड़कें चमकती रहती हैं, वह चेहरे कोरोना महामारी में कहीं नज़र नही आ रहे हैं। कोरोना ने दिखा दिया है कि इनकी राजनीति केवल चेहरा चमकाने एवं प्रशासन पर रोब गांठने तक ही सीमित थी। ये नेता प्रशासनिक स्तर पर भले ही मजबूर हो सकते हैं,लेकिन अपने स्तर पर इन्हें पीड़ितों की मदद को आगे आना चाहिए था। किसी की मदद के लिए सत्ता का होना ही आवश्यक नही है। अगर सेवाभाव हो तो बिना सत्ता के भी लोगों की सहायता की जा सकती है। इसका जीवंत उदाहरण पूर्व बसपा विधायक पंडित अमरपाल शर्मा, समाजवादी पार्टी ग़ाज़ियाबाद के महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी तथा सपा महानगर उपाध्यक्ष हिमांशु पराशर हैं। जो निरन्तर जरूरतमन्दों की मदद कर रहे हैं।

सपा महानगर अधयक्ष राहुल चौधरी


आम्रपाली विलेज सोसायटी में 300 से अधिक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सोसायटी को सील कर दिया गया है।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App
सपा महानगर उपाध्यक्ष हिमांशु पराशर


सोसायटी सील होने के बाद आम्रपाली विलेज सोसाईटी को पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा ने 4 ओक्सिजन कोनसेनटरेटर , पी.पी. किट , फेस शील्ड , गल्व्स और फेस मास्क इत्यादि भेंंट स्वरूप दी। इसके सपा नेता अलावा राहुल चौधरी तथा हिमांशु पराशर ने सिलेंडर रिफिल करा कर दिए।


संकट के समय में किये गये इस कार्य पर आम्रपाली विलेज सोसायटी ने अमरपाल शर्मा, राहुल चौधरी तथा हिमांशु पराशर का धन्यवाद व्यक्त किया है।
विपक्ष में होने के बावजूद मदद का यह जज़्बा सत्ता में बैठे लोगों के मुँह पर तमाचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here