नई दिल्ली : चीन ने अमेरिका के जासूसी विमान के अपनी सेना के नो-फ्लाई हवाई क्षेत्र में घुसने के बाद उसे (अमेरिका) को चेतावनी देने लिए बुधवार को दक्षिण चीन सागर में दो मिसाइलें दागीं। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट अखबार ने चीन की सेना से जुड़े एक सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी है.
सूत्र ने कहा, “यह कार्रवाई चीन ने दक्षिण चीन सागर में लगातार आने वाले अमेरिकी लड़ाकू विमानों और सैन्य जहाजों के संभावित खतरों के मद्देनजर प्रतिक्रिया के तौर पर की है।चीन चाहता कि पड़ोसी देश उसके लक्ष्यों को गलत न समझें.”
इससे पहले चीन के रक्षा मंत्री ने मंगलवार को कहा था कि यू-2 अमेरिकी टोही विमान ने एक प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया, जिसके बाद चीनी सेना ने गोला दागे। उन्होंने बताया कि घुसपैठ का इरादा नियमित सैन्य अभ्यास को बाधित करना था और इसके जरिये अमेरिका ने सुरक्षित समुद्री सीमा और वायु आचरण के अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का उल्लंघन किया है.
रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई