नई दिल्ली/वाशिंगटन : अमेरिका की एक अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग का दोषी पाए गए चीन के एक नागरिक को पांच वर्ष कारावास की सजा सुनाई है। चीन के इस नागरिक पर आरोप है कि उसने मैक्सिको में मादक पदार्थों का उत्पादन करने वाले संगठनों के लाखों डॉलर के काले धन को वैध बनाने का काम किया है। अमेरिका के न्याय विभाग ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

विज्ञप्ति के मुताबिक, “ चीन के एक नागरिक को अमेरिका में बड़े पैमाने पर कोकीन की तस्करी में मदद करने का दोषी पाए जाने के बाद पांच वर्ष कारावास की सजा सुनाई गयी है और साथ ही उसकी 42 लाख डॉलर की संपत्ति को जब्त करने के आदेश भी दिए हैं।” शूयोंग वू नामक 40 वर्षीय चीन के नागरिक पर आरोप है कि उसने मैक्सिको के मादक पदार्थों के तस्करों से संपर्क कर उनकी अमेरिका में मादक पदार्थों की तस्करी करने में मदद की है।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here