नई दिल्ली/रियाद : सउदी अरब के 186 निजी स्कूलों के मालिकों ने नए शैक्षणिक वर्ष के पहले सेमेस्टर में अपनी फीस में आधी कटौती करने पर सहमति व्यक्त की है। सउदी न्यूज एजेंसी स्पा ने यह जानकारी दी। एक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि देश के उत्तरी क्षेत्र में स्थित तबुक स्कूलों में पढ़ने वाले 30,000 छात्र इस फैसले से लाभान्वित होंगे तथा उनके अभिभावकों के नौ करोड़ सउदी रियाल की बचत होगी।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को कम करने के उद्देश्य से ताबुक शिक्षा निदेशालय ने इस अभियान की शुरुआत की है। तबुक शिक्षा निदेशालय के महानिदेशक इब्राहिम अल ओमारी ने कहा,“यह पहल निजी और अंतरराष्ट्रीय स्कूलों के मालिकों के साथ-साथ लोगों की देश के प्रति राष्ट्रीय कर्तव्य को मजबूत करती है।”
रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई
No Comments: