नई दिल्ली/अंकारा : इराक के उत्तरी हिस्से में तुर्की सशस्त्र बलों के ठिकानों पर आतंकी संगठन कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के हमले में तुर्की के दो सैन्य अधिकारियों की मौत हो गयी। तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अनादोलु समाचार एजेंसी ने मंत्रालय के एक बयान के हवाले से बताया,”गुरुवार को उत्तरी इराक में ऑपरेशन क्लॉज-टाइगर क्षेत्र में आतंकवादियों के हमले में दो सैनिक शहीद हो गए, और एक अन्य घायल हो गया।” तुर्की पीकेके को एक आतंकवादी संगठन मानता है और जून के मध्य में क्लॉ-टाइगर के नाम से कुर्दिश विरोधी आक्रमण की शुरुआत की है। इस कदम के बाद, इराकी विदेश मंत्रालय ने दो बार तुर्की के राजदूत को विरोध का एक नोट सौंपा है, क्योंकि बगदाद ऐसे कार्यों को देश की संप्रभुता के उल्लंघन के रूप में देखता है।
रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई
No Comments: