Header advertisement

लीबिया : अल-खुम्स तट के पास नाव टूटी, कम से कम 74 प्रवासी डूबे, 120 लोग थे सवार

नई दिल्ली/काहिरा : संयुक्त राष्ट्र प्रवासी एजेंसी का कहना है कि यूरोप जा रही एक नौका के लीबिया के तट के पास टूट कर डूब जाने से उसपर सवार कम से कम 74 प्रवासी डूब गए हैं, घटना के वक्त नौका पर महिलाएं और बच्चों सहित कुल 120 लोग सवार थे, नाव लीबियाई बंदरगाह अल-खुम्स के पास डूब गयी, बता दें कि एक अक्टूबर से लेकर अभी तक क्षेत्र में नौका टूट कर डूबने की ये कम से कम आठवीं घटना है.

अंतरराष्ट्रीय प्रवासी संगठन के मुताबिक, सिर्फ 47 लोगों को सुरक्षित बचाया जा सका, इस घटना में एक 6 महीने के बच्चे की भी मौत हो गई, संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के मुताबिक इस साल इन इलाकों में करीब 900 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 1100 लोगों ने लीबिया में वापसी की है.

इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन के मुताबिक लीबिया में अब भी किसी के लिए सुरक्षित लौटना आसान नहीं है, यहां खुले आम मानवाधिकार उल्लंघन हो रहा है, ताजा आंकड़ों के मुताबिक साल 2020 में अब तक करीब 30 हज़ार लोग इटली जा चुके हैं, जबकि एक साल पहले ये आंकड़ा सिर्फ 10 हज़ार था.

ब्यूरो रिपोर्ट, दिल्ली

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *