नई दिल्ली: पाक की इमरान खान सरकार ने विवादित नक्शे को मंजूरी दी है, नक्शे में पाक ने कश्मीर को अपना बताया है, पहले पाक सिर्फ पीओके को अपना हिस्सा बताता था, लेकिन अब नए नक्शे में कश्मीर को शामिल किया गया है, पाक ने नए नक्शे से लद्दाख, सियाचिन समेत गुजरात के जूनागढ़ तक पर दावा ठोका है, इमरान खान ने इसे पाक के इतिहास में सबसे ऐतिहासिक दिन करार दिया, विवादित नक्शे को मंजूरी इमरान खान की कैबिनेट में मिली, कैबिनेट बैठक के बाद इमरान खान ने नया पॉलिटिकल मैप जारी किया, नक्शे में कश्मीर को पाक का हिस्सा बताया गया है.

पाक से पहले नेपाल ने भी ऐसा ही कारनामा किया है, उसने भी विवादित नक्शे को मंजूरी दी, जिसमें भारत के कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा को शामिल किया गया, नेपाल ने विवादित नक्शा 20 मई को जारी किया था, जिसे वहां की संसद ने मंजूरी भी दे दी है, इस विवादित नक्शे को वो अब संयुक्त राष्ट्र संगठन और गूगल सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भेजने की तैयारी कर रहा है.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

पाक ने ये विवादित नक्शा जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटने के एक साल पूरा होने के ठीक एक दिन पहले जारी किया है, बता दें कि पिछले साल 5 अगस्त को जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाने का मोदी सरकार ने एतिहासिक फैसला लिया था, भारत के इस कदम के बाद पाक की बौखलाहट भी देखी गई थी, वो दुनिया के सामने गुहार भी लगाया था, और अब अपने देश की जनता को खुश करने के लिए उसने नया नक्शा जारी किया है, इस बीच, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि नए नक्शे को स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा.

रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here