नई दिल्ली : राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, कोविड-19 के लक्षण दिखने के बाद मैक्रों ने अपनी जांच कराई थी जिसमें उन्हें कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है.
कोविड-19 संक्रमित पाए जाने के बाद मैक्रों आईसोलेट हो गए हैं और पिछले दिनों उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच कर उन्हें आईसोलेट किया जा रहा है.
मैक्रों ने कोविड-19 से संबंधित लक्षण दिखने के बाद अपनी जांच कराई थी, जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें सात दिन के लिए आईसोलेट कर दिया गया है,
अधिकारी ने जानकारी दी कि मैक्रों अभी भी कार्यभार संभाल रहे हैं और वह आईसोलेशन में रहते हुए काम करेंगे, फ्रांस में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों के देखते हुए इसी हफ्ते से रात्रि कर्फ्यू की शुरुआत की गई है.
कोविड-19 संक्रमित पाए जाने के बाद मैक्रों ने अपने सभी आगामी दौरे रद्द कर दिए हैं, इसमें उनका लेबनान का दौरा भी शामिल था.
बता दें मैक्रों ऐसे समय में कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं जब फ्रांस में कोविड-19 के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं.
इसके साथ ही से कोविड-19 लड़ाई और देश की अर्थव्यवस्था को लेकर उन पर सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं, इसके अलावा वह पुलिस को लेकर किए गए अपने फैसलों को लेकर विरोध प्रदर्शनों का भी सामना कर रहे हैं.