यूएई (नई दिल्ली) : यूएई जाने वालों के लिए बुधवार का दिन राहत भरा दिन बन गया, आज 12 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात में पाने के लिए प्रवासी कामगर या किसी भी प्रकार के प्रवासी जो इस वक्त संयुक्त अरब अमीरात से बाहर हैं, उन सारे लोगों को आईसी द्वारा दिए जाने वाले एंट्री परमिट लेने की भी ज़रूरत नहीं है, यह निर्णय National Emergency Crisis and Disasters Management Authority (NCEMA) के द्वारा बुधवार को घोषित किया गया, यह ‘Residents Return Programme’ के दूसरे चरण के तहत घोषित किया गया है.

बुधवार को दी गयी जानकारी के अनुसार यात्रियों को एंट्री परमिट के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं है, सबको ऑटोमेटिक एप्रूवल दिया जाएग, यात्रा के दौरान उन्हें यह सारे कागजात बताए गए वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे और अपने डॉक्यूमेंट का सत्यापन करवाना होगा.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

data- ID number,

passport,

nationality,

ऊपर बताए गए सारे डॉक्यूमेंट https://uaeentry.ica.gov.ae पर अपलोड करने होंगे, इनके साथ -VE PCR कोविड-19 परीक्षण का नेगेटिव टेस्ट रिजल्ट भी प्रस्तुत करना होगा, सभी यातायात कंपनियों को यह निर्देश दिया गया है कि वह यात्रियों के कोविड-19 टेस्ट रिजल्ट को जरूर देखें और यह सिद्ध करें कि 96 घंटे से पुरानी परीक्षण रिपोर्ट नहीं है.

सोमवार को फ़ेडरल अथॉरिटी ने 11 अगस्त के बाद से 1 महीने के लिए अवैध हो चुके एंट्री परमिट वाले प्रवासियों को बिना साइन के देश छोड़ने के लिए 1 महीने की वैधता और मुहैया कराई है, जो लोग भी इस डेड लाइन के अंदर संयुक्त अरब अमीरात छोड़ करके जाते हैं, उन्हें दोबारा वापस आने के लिए कोई समस्या नहीं होगी.

रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here