Header advertisement

जम्मू-कश्मीर : महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को उजागर करने वाली फोटोग्राफर मुसरत ज़हरा को मिला मैक्लेर अवार्ड

नई दिल्ली/श्रीनगर : महिला फोटोग्राफर मुसरत ज़ुहरा को कश्मीर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को बेनक़ाब करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, एक विदेशी समाचार एजेंसी के अनुसार, कश्मीर की एक स्वतंत्र फोटो जर्नलिस्ट, मुसरत ज़ुहरा को उनकी साहसी और निडर पत्रकारिता के लिए मैक्लेर अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

पुरस्कार विजेता ग्लोबल मीडिया फोरम ट्रेनिंग ग्रुप की अध्यक्ष कैथरीन एंटोनियो ने एक बयान में कहा कि मुसरत ने अपनी फोटोग्राफी के जरिए कश्मीर में स्थिति का प्रत्यक्षदर्शी करने के लिए साहस और रचनात्मकता के साथ अपने जीवन को जोखिम में डाला है, जूम पर बात करते हुए, मुसरत ज़ुहरा ने कहा कि जॉन की परवाह किए बिना सच्चाई को सामने लाना हमारा काम है, अपनी तस्वीरों की मदद से उन्हें कश्मीरी महिलाओं की जीवन की कहानियों को सामने लाने का मौका मिला है.

उन्होंने कहा कि भ्रामक खबरें फैलाने के आरोप में पुलिस ने मुसरत को कई बार तलब किया था और उन्हें इस साल अप्रैल में अवैध गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें अधिकतम सात साल की सजा होती है, इससे पहले, मुशरत ज़ुहरा को अंतर्राष्ट्रीय महिला मीडिया फाउंडेशन द्वारा साहस के लिए अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था, मुसरत ज़ुहरा को 24 सितंबर को एक आभासी समारोह में मैक्लेर पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यह पुरस्कार 29 वर्षों के लिए उत्तरी अमेरिका में फ्रांसीसी समाचार एजेंसी एएफपी का संपादक रहे उनकी स्मृति में स्थापित इस पुरस्कार को उन पत्रकारों और फोटो जर्नलिस्टों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने कर्तव्यों के प्रदर्शन में बहादुरी दिखाई है.

रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *