Header advertisement

ग़ाज़ियाबाद: नववर्ष पर मल्टी लेवल कार पार्किंग की हुई शुरुआत, नगर आयुक्त ने अधिकारियों सहित व्यवस्थाओं का लिया जायजा

ग़ाज़ियाबाद: नववर्ष पर मल्टी लेवल कार पार्किंग की हुई शुरुआत, नगर आयुक्त ने अधिकारियों सहित व्यवस्थाओं का लिया जायजा

ग़ाज़ियाबाद। नए साल पर गाजियाबाद नगर निगम ने मल्टीलेवल कार पार्किंग की शुरुआत की है। मौके पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा सभी अधिकारियों के साथ मिलकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, साथ ही वहां की सुविधाओं के बारे में भी उपस्थित जनों को अवगत कराया गया। 35 से 40 वहां पहले दिन मल्टी लेवल कार पार्किंग में पार्क हुईं।

शहर वासियों को नगर आयुक्त द्वारा नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ-साथ मल्टीलेवल पार्किंग की शुरुआत को लेकर भी शुभकामनाएं दी गई। मौके पर नगर आयुक्त द्वारा यूजर से भी वार्ता की गई। जिसके द्वारा गाजियाबाद नगर निगम की कार पार्किंग समस्या के समाधान को लेकर प्रशंसा की गई।

प्रभारी पार्किंग डॉक्टर संजीव द्वारा बताया गया कि शहर की पहली मल्टी लेवल कार पार्किंग की शुरुआत हो गई है। नगर आयुक्त के नेतृत्व में सभी टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए, मल्टीलेवल पार्किंग को सुनील गर्ग एंड कंपनी को दिया गया है। जिनके द्वारा 1 वर्ष की 36 लाख 42 हजार पार्किंग की धनराशि जमा की जा चुकी है।

शहर की पहली मल्टीलेवल कार पार्किंग में 20 चार्जिंग स्टेशन भी लगाए गए हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर को लाभ मिलेगा। गाजियाबाद में आगमन से पूर्व कार पार्किंग की व्यवस्था की पहले से ही ऑनलाइन जानकारी यूजर ले सकते हैं। कैश के अलावा ऑनलाइन तथा फास्ट टैग की सुविधा भी भुगतान हेतु रखी गई है। पार्किंग के स्पेस को लेवल के क्रम में देखने के लिए उपकरण भी लगाए गए हैं। लिफ्ट की सुविधा, महिला-पुरुष शौचालय की सुविधा भी नगर निगम द्वारा मल्टी लेवल कार पार्किंग में दी हुई है।

फोर व्हीलर के लिए ₹25 तीन घंटे के लिए, 12 घंटे के लिए ₹100, दिन में तथा रात्रि में ₹200 शुल्क निर्धारित किए गए हैं, इसके अलावा टू व्हीलर हेतु ₹10 तीन घंटे के लिए, ₹50 12 घंटे के लिए निर्धारित किए गए हैं। साइकिल के लिए ₹5 4 घंटे के लिए ₹20 12 घंटे के लिए निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा महीने का पार्किंग पास बनाने की सुविधा भी दी गई है। जिसमें चार पहिए वाली गाड़ी हेतु ₹1500 12 घंटे दिन के लिए तथा रात्रि के लिए 1750 रुपए 12 घंटे के लिए निर्धारित किए गए हैं। दुपहिया वाहन हेतु ₹600 12 घंटे के लिए दिन में ₹700 12 घंटे के लिए रात्रि में निर्धारित किए गए हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *