पटना (बिहार) : बिहार के गया के गांधी मैदान में हुई चुनावी जनसभा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा, नड्डा ने कहा कि लालू राज में सब चला गया, डाक बंगला चौराहे पर शाम को खड़ा होना मुश्किल था, कोई भी सुरक्षित नहीं था, इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया, तो वहीं कहा कि बीजेपी अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच आ रही है, गांधी मैदान पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज बिहारवासियों के लिए महत्वपूर्ण दिन है, आज जय प्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख की जयंती है, दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी ने स्वामित्त्व पत्र के मामले में आजाद कर दिया है, अब किसानों को पटवारी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

जमीन ड्रोन से मापी जाएगी, 6 लाख 32 हजार गांव में इसका लाभ मिलेगा, डिजिटल नपाई से पूरी जमीन का विवरण एक डिजिटल कार्ड में दर्ज होगा, यह किसी ने नहीं सोचा था, उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं से ज्यादा उम्मीद है, जब भविष्य बिहार का है तो सही दृष्टि के साथ आगे बढ़ना है, जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस जाति और धर्म के आधार पर चुनाव लड़ती है, जनता के सामने भाजपा रिपोर्ट कार्ड के साथ जाएगी, आजादी के बाद 70 साल में चार मेडिकल कॉलेज खुले, लेकिन बीजेपी ने अब तक 14 मेडिकल कॉलेज दिये हैं, उन्होंने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

जेपी नड्डा ने इस दौरान राहुल गांधी पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भाई बहन ने जनधन पर कहा था कि मोदी सिर्फ खाता खुलवा रहे हैं, तो आपको बता दूं, कि आज कोरोना महामारी के समय में 20 करोड़ लोगों तक इसी जनधन खाते के कमाल से 1500 रुपये पहुंचे हैं, उन्होंने कहा कि मेरा बचपन बिहार में गुजरा है, हमने उस समय का और आज का विकास देखा है, आज बिहार में स्मार्ट सिटी से लेकर हाईवे बने हैं, बिहार में विकास के नये आयाम लिखे जा रहे हैं, एक दौर लालू का भी था, लालू राज में सबकुछ चला गया, चौराहे पर खड़ा होना मुश्किल था.

गांधी मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए जेडीयू के आरसीपी सिंह ने कहा भाजपा, जेडीयू और हम के बाद किसी में नहीं है दम, गया की सभी 10 विधानसभा सीटों पर रिजल्ट तय है, सभी सीटों पर एनडीए उम्मीदवार जीतेंगे, उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना काल में किसी की भी भुखमरी से मौत नहीं हुई, पीएम मोदी और बिहार सीएम ने पीडीएस के जरिए लोगों तक राशन पहुंचाने का कार्य किया है, गंगा का जल गया पहुंचाने का एक सपना था, जो पूरा किया गया है.

ब्यूरो रिपोर्ट, पटना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here