नई दिल्ली : मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में BJP को खास बढ़त मिलती दिख रही है, 19 सीटों पर BJP के प्रत्याशी आगे हैं, जबकि मान्धाता सीट पर BJP प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर ली है, MP के CM शिवराज सिंह चौहान ने इसे जनता की जीत बताया है और कहा कि सिंधिया BJP में ऐसे घुल गए हैं जैसे दूध में शक्कर घुल जाती है.
दरअसल, CM शिवराज सिंह चौहान ने इसे जनता की जीत बताया है और साथ ही कहा है कि कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति को जनता ने नकार दिया है, इसके साथ ही CM ने एमपी की राजनीति में ज्योतिरादित्य सिंधिया के भविष्य.
शिवराज ने कहा कि ये जनता की जीत है, BJP में उनके विश्वास की जीत है, कांग्रेस ने मुद्दों से ध्यान भटका कर बयानों से जनता का ध्यान हटाने की कोशिश की लेकिन जनता ने विकास की राजनीति को चुना, सिंधिया जी इसी राजनीति को छोड़कर BJP में आए थे और अब तो BJP में ज्योतिरादित्य सिंधिया ऐसे घुल मिल गए हैं जैसे दूध में शक्कर घुल जाती है, BJP ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पूरी तरह से स्वीकार कर लिया है. बता दें कि MP की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई.
ब्यूरो रिपोर्ट, दिल्ली